*जिला मुख्यालय मोहला लोकसभा सांसद संतोष पांडे द्वारा किया गया ध्वजारोहण, दी गई सलामी*

*जिला मुख्यालय मोहला लोकसभा सांसद संतोष पांडे द्वारा किया गया ध्वजारोहण, दी गई सलामी*

*77 वें गणतंत्र दिवस पर सांसद लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव श्री संतोष पाण्डेय ने फहराया तिरंगा*

*मिनी स्टेडियम आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह*

*स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, विभागों ने निकाली झांकी*

*त्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित*

        मोहला 

 जिले में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में सांसद लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव श्री संतोष पाण्डेय ने झंडा फहराया। इसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया व बटालियन, पुलिस बल, एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाईड्स की टुकडिय़ा द्वारा सलामी दी गई। सांसद लोकसभा राजनांदगांव श्री संतोष पाण्डेय ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये। इस मौके पर सांसद लोकसभा राजनांदगांव श्री संतोष पाण्डेय ने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। 

      सांसद लोकसभा राजनांदगांव श्री संतोष पाण्डेय ने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत गौरवशाली है। आज हम देश के गणतंत्र का उत्सव मना रहे हैं। इसके पीछे उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बलिदान है, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाई, तथा उन संविधान निर्माताओं का अमूल्य योगदान है, जिन्होंने संविधान के माध्यम से भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाया।

      लोकसभा सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि आज के ही दिन हमें ऐसा संविधान प्राप्त हुआ, जो देश के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता और समानता का अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया, और संविधान में समानता का अधिकार इसी भावना को अभिव्यक्त करता है। सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि हम एक लोक-कल्याणकारी राज्य में रह रहे हैं, जहां सामाजिक एवं आर्थिक न्याय के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। रजत जयंती वर्ष में हमने छत्तीसगढ़ को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया है, जिसके लिए अंजोर विजन डॉक्यूमेंट के रूप में रोडमैप भी तैयार किया गया है।

       उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश के सबसे तेजी से उभरते हुए राज्यों में से एक है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश में अधोसंरचना का तेजी से विस्तार हुआ है। वर्षों तक छत्तीसगढ़ ने माओवादी हिंसा की पीड़ा झेली है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सुनियोजित रणनीति के माध्यम से माओवाद के विरुद्ध प्रभावी लड़ाई लड़ी गई है। नक्सलियों के पुनर्वास के लिए नई नीति तैयार की गई है तथा जनजातीय क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से व्यापक विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दे रही है। किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से तथा 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की जा रही है। महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं, जो उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। प्रधानमंत्री जी ने बीते वर्षों में महिला सशक्तीकरण के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिनमें देशभर में तीन करोड़ लखपति दीदी तैयार करने का लक्ष्य भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उपयोगी अधोसंरचना विकसित की गई है। इसी प्रकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश को प्रगति पथ पर अग्रसर किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इस गणतंत्र की धरोहर को सुरक्षित रखने, सहेजने और संवारने की जिम्मेदारी हमारी तथा आने वाली पीढिय़ों के हाथों में है। हमारा गणतंत्र हमें सत्यमेव जयते की प्रेरणा देता है।

         समारोह में श्री भुनेश्वर कश्यप एवं सुरेन्द्र नेताम के नेतृत्व में आईटीबीपी जिला पुलिस बल, एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं की टुकडियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई तथा विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं का जीवंत प्रदर्शन करते हुए झांकियां निकाली गई। इस दौरान वीर शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।    

      गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री नरसिंग भंडारी, सरपंच मोहला श्री गजेंद्र पुरामें, श्री दिलीप वर्मा, श्री गुलाब गोस्वामी, श्री राजेश जैन, श्री गुजराती, श्री अरुण यादव, श्री विजय जैन, श्री राजकिशोर खंडेलवाल, श्री ढालसिंग कौशिक, श्री अनिल गुप्ता, श्री उमाकांत बाजपेई, श्री रमेश हिड़मे अमित श्रीवास्तव, श्री प्रवीण मंडावी, श्री राजीव तिवारी, कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चन्द्राकर, एसपी श्री यशपाल सिंह, डीएफओ श्री दिनेश पटेल, अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर श्री मिथलेश डोंडे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।  

*- बच्चों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति*

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पेंदाकोड़ा, प्री.मै.कन्या छात्रावास मोहला, स्वामी आत्मांनद स्कूल मोहला, डी एन टी पब्लिक स्कूल मोहला, पो.मै.कन्या छात्रावास मोहला एवं लाल श्याम शाह इंग्लिश मीडियम स्कूल मोहला के स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिसमें प्रथम स्थान पर स्वामी आत्मांनद स्कूल मोहला, द्वितीय स्थान पर पो.मै.कन्या छात्रावास मोहला एवं तृतीय स्थान पर लाल श्याम शाह इंग्लिश मीडियम स्कूल मोहला रहा। 

*- विभागों ने निकाली झांकी, कृषि विभाग को मिला प्रथम स्थान*

गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं जनजागरूकता पर आधारित झांकी निकाली गई। जिसमें प्रथम स्थान पर कृषि विभाग, द्वितीय स्थान पर महिला एवं बाल विकास विभाग एवं तृतीय स्थान पर स्कूल शिक्षा विभाग रहा।