गुण्डरदेही में सावन उत्सव का आयोजन पारंपरिक व उल्लासपूर्ण माहौल में सावन झूला कार्यक्रम *
आर के देवांगन

*गुण्डरदेही में सावन उत्सव का आयोजन पारंपरिक व उल्लासपूर्ण माहौल में सावन झूला कार्यक्रम *
ब्लॉक गुण्डरदेही में टावरी भवन में नारी शक्ति द्वारा सावन उत्सव का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत बालोद की अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर शामिल हुई तथा सावनी गीतों का लुप्त उठाया इस विशेष आयोजन में महिलाओ ने पारंपरिक देश भूषा में लोग लेकर सावन में संस्कृति को संजोया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने अनेक लोकगीतों पर नृत्य किया और सावन उत्सव का आनंद लिया जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि पहली बार गुण्डरदेही में सावन उठ में शामिल होने का अवसर सावन उत्सव समिति को पांच हजार का सहयोग राशि प्रदान किया गया और आगे भी इस तरह का आयोजन में शामिल होने का मौका मिलेगा तो जरूर शामिल होकर सभी बहनों का हर्षवर्धक करने का प्रयास करुगी