भोथली के 43 ग्रामीणों को मिल रहा राज मिस्त्री प्रशिक्षण, बनेंगें आत्मनिर्भर

आर के देवांगन

भोथली के 43 ग्रामीणों को मिल रहा राज मिस्त्री प्रशिक्षण, बनेंगें आत्मनिर्भर

*भोथली के 43 ग्रामीणों को मिल रहा राज मिस्त्री प्रशिक्षण, बनेंगें आत्मनिर्भर*

30 दिवसीय राज मिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

बालोद, 

         जिले में ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में गुरुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भोथली में 30 दिवसीय राज मिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया है। जनपद पंचायत गुरूर के सीईओ ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भोथली के 43 ग्रामीण और श्रमिकों ने भाग लिया है, जहां उन्हें राजमिस्त्री का व्यावहारिक एवं तकनीकी ज्ञान प्रदान किया जा रहा है।

      कलेक्टर  दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत बालोद श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के कुशल मार्गदर्शन में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से ग्रामीण एवं श्रमिकों को 30 दिवस तक प्रशिक्षण प्रदान किया रहा है। जहा प्रतिभागियों को नाप-जोख, ईट चिनाई, फ्लोरिंग, प्लास्टरिंग, लेवलिंग एवं भवन निर्माण की तकनीक के बारे में जानकारी प्रदान किया जा रहा है। वे केवल श्रमिक नहीं बल्कि कुशल राज मिस्त्री के रूप में परिपक्व होकर प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य निर्माण कार्यों में अपना सफल योगदान देंगे।