नि:शुल्क प्रशिक्षण स्किल एंटरप्राइज डेवलपमेंट प्रोग्राम के 17 वें  दिवस में विवेक वैष्णव ने दिया डिजिटल मार्केटिंग का प्रशिक्षण  

आर के देवांगन

नि:शुल्क प्रशिक्षण स्किल एंटरप्राइज डेवलपमेंट प्रोग्राम के 17 वें  दिवस में विवेक वैष्णव ने दिया डिजिटल मार्केटिंग का प्रशिक्षण   
नि:शुल्क प्रशिक्षण स्किल एंटरप्राइज डेवलपमेंट प्रोग्राम के 17 वें  दिवस में विवेक वैष्णव ने दिया डिजिटल मार्केटिंग का प्रशिक्षण   

नि:शुल्क प्रशिक्षण स्किल एंटरप्राइज डेवलपमेंट प्रोग्राम के 17 वें  दिवस में विवेक वैष्णव ने दिया डिजिटल मार्केटिंग का प्रशिक्षण

 
देवरी बंगला:छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा आईसेक्ट (सुपर) कंप्यूटर एजुकेशन,जैन भवन देवरी  बंगला में 18  दिवसीय स्किल एंटरप्राइज डेवलपमेंट प्रोग्राम (SEDP) छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII), अहमदाबाद की संयुक्त पहल के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। जिसमे विवेक वैष्णव अध्यक्ष जनभागीदारी सदस्य खेरथा महाविद्यालय  ने किसी भी व्यापार की डिजिटल मार्केटिंग किस प्रकार और कैसे करना है, क्या सावधानियां रखनी है, कम समय में व्यापार का विझापन किस तरह से अधिक से अधिक लोगो के पास पहुचने की प्रक्रिया, व्यापार शुरुआत करने से पहले योजना बनाकर सर्वप्रथम सर्वे किया जाता है जिसका  व्यापार कर रहे है उसकी आंचलिक आवश्यकता है कि नहीं व्यापार ऋण लेने की प्रकिया विस्तार से बताया व एजुकेशन व व्यापार विस्तार करने हेतु ऋण प्राप्त एवं सिबिल स्कोर अच्छा होने पर ही ऋण प्रदान किया जाता है प्रशिक्षण में बैंकिंग फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता है महत्वपूर्ण जानकारियाँ दिए.

इस अवसर पर संचालक भरत देवांगन आईसेक्ट (सुपर) कंप्यूटर एजुकेशन देवरी, डॉ महेश यादव, योगेश्वर निषाद, यशवंत ठाकुर  एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 50 प्रशिक्षार्थी उपस्तिथ थे. अंतिम दिवस प्रशिक्षण 12 अप्रैल को जयप्रकाश रावटे जी  प्रबंधक  जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बालोद के द्वारा होगा  जिसमे जिला उद्योग के समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारियाँ प्रदान की जायेगी.

ये भी देखें