मिशन केमिकल फ्री युक्त अभियान एक बेहतरीन पहल*
आर के देवांगन

*मिशन केमिकल फ्री युक्त अभियान एक बेहतरीन पहल*
छत्तीसगढ़:बालोद// बालोद जिला के ग्राम पैरी के एवं समस्त ग्राम सकरी बेलौदी सतमरा सतमरा निवासी एवं ग्रामीणों द्वारा चलाया जा रहा अभियान जिसमें कृषि एवं स्वास्थ्य जागरूकता की बेहतरीन पहल जिसके सलाहकार टोपेंद्र वर्मा द्वारा लोगों को रसायन के केमिकल मुक्त कैसे होना है की जानकारी दिए एवं सकरी के पूर्व सरपंच कमला साहू द्वारा किसानों को दिए गए उत्पाद के रिजल्ट का लाभ बताएं एवं निर्मला साहू द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं कृषि रसायन मुक्त भारत पर चर्चा एवं जानकारी दिया गया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बड़ी संख्या में
किसानों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही। उक्त कार्यक्रम का समापन योगेश साहू रायपुर द्वारा किया गया
हर किसी ने रसायन मुक्त केमिकल मुक्त भारत पर गंभीरता से विचार उठाते और अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाने के लिए संकल्पित हुए।
इसी क्रम में निर्मला साहू बेलौदी
(मिशन केमिकल फ्री सलाहकार) साहू सरपंच ग्राम पंचायत सतमरा भोजराम साहू अध्यक्ष सेवा का सेवा सहकारी समिति सतमरा हराम साहू कृषक मितान कुमार साहू पंच सतमरा धन सिंह सिंह कृषक सतना राजधानी ईश्वर साहू कृषक सतमरा राम साहू कृषक और कृषक सतमरा धन सहाय साहू कृषक सतमरा मनोज कुमार साहू कृषक सतमरा ओम ओमप्रकाश साहू कृषक पैरी कृषि एवं स्वास्थ्य सलाहकार टोपेन्द्र वर्मा रायपुर छत्तीसगढ़ सलाहकार समिति कमला साहू उप सरपंच सकरी सलाहकार योगेश रायपुर छत्तीसगढ़ साहू कृषक पैरी की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन किया गया।