*ग्राम टोहे में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ, जिला पंचायत अध्यक्ष रही उपस्थित*

*ग्राम टोहे में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ, जिला पंचायत अध्यक्ष रही उपस्थित*

*नम्रता सिंह के मुख्य आतिथ्य में विकासखंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ* 

मानपुर

मानपुर विकासखंड के ग्राम घोटिया (टोहे) में आयोजित विकासखंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष नम्रता सिंह के मुख्य आतिथ्य में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर पूजा-अर्चना, ध्वजारोहण एवं प्रतिभागी बच्चों से सलामी लेकर की गई। इस अवसर पर नम्रता सिंह ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेलों से अनुशासन, टीम भावना एवं आत्मविश्वास का विकास होता है, जो बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है।

नम्रता सिंह ने शिक्षकों एवं अभिभावकों से बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया तथा इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में भोजेश शाह मंडावी (जिला पंचायत उपाध्यक्ष), रेखा कोठारी (जिला पंचायत सदस्य), संगीता मिश्रा (अध्यक्ष जिला महिला मोर्चा), प्रकाश मिश्रा (मंडल अध्यक्ष मानपुर), राधिका अंधारे, रामदास जाड़े (सरपंच ग्राम पंचायत टोहे), यशवंत पटेल (मंडल उपाध्यक्ष मानपुर), राजहंस मंडावी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

साथ ही प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग से ए.आर. कौर (विकासखंड शिक्षा अधिकारी), अरुण मरकाम (ABEO मानपुर), हेमलता श्रीवास्तव (प्राचार्य ईरागांव), के.सी. वर्मा (प्राचार्य टोहे) उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रजऊ राम गायता (घोटिया), नंद कुमार अमरिया, वीर नारायण यूके सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्रतिभागी बच्चों, अभिभावकों एवं ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा।

अंत में अतिथियों द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने का संदेश दिया गया।