*थाना औंधी में यूनिटी डे का किया गया आयोजन, सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई जयंती*
 
                                *यूनिटी डे का किया गया आयोजन*
*मैराथन/दौड़ का किया गया था आयोजन*
मोहला/औंधी -
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत औंधी पुलिस के द्वारा लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं जनप्रतिनिधि,शिक्षक गण,वरिष्ठ नागरिक एवं महिलाएं आयोजन मे उपस्थित हुए। दौड़ मे बालक एवं बालिकाओं के लिए प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान आने वाले बच्चों को प्रोत्साहन राशि दिया गया, रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई की जयंती के अवसर पर राष्ट् निर्माण मे उनके योगदान के बारे में विचार व्यक्त किया गया।

इस कार्य क्रम में उपस्थित थाना प्रभारी औंधी सतीश साहु, चन्दन उसारे ग्राम पंचायत सरपंच औंधी, पूष्पा आतराम जनपद सदस्य मानपुर,एस आर साहु, प्राचार्य डां भीमराव आंबेडकर शा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औंधी,कंचन माला भुआर्य, राजु ठाकुर, घसिया राम नाग एंव सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन स्कुली बच्चे उपस्थित रहे
 
                         
                                 
                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            