*सामुदायिक भवन मोहला में मनाया गया 7वां स्थापना दिवस, पुस्तक विमोचन कविताएं समेत हुए विभिन्न कार्यक्रम*
*मोहला में 7वां स्थापना उत्सव* : *साहित्य, समाजसेवा व प्रतिभाओं का हुआ भव्य सम्मान*
मोहला//
स्थानीय सामुदायिक भवन में वैचारिक संगोष्ठी, पुस्तक विमोचन, सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन के साथ 7वां स्थापना उत्सव हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष नम्रता सिंह उपस्थित रहीं। नम्रता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वनांचल क्षेत्र की साहित्यिक, शैक्षणिक, सामाजिक एवं पर्यावरणीय प्रतिभाओं को सम्मानित करना समाज के लिए प्रेरणादायी कार्य है। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान मिलती है तथा नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया। स्व. लाल श्याम शाह सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार एवं समीक्षक कुबेर सिंह साहू (ग्राम भेड़िया) को प्रदान किया गया। वनांचल पर्यावरण दूत सम्मान से भीमदेव वर्मा (केशव बस ड्राइवर, ग्राम मानपुर) को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अब तक लगभग 450 पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
वनांचल साहित्य सेवा सम्मान डॉ.
इकबाल खान, अध्यक्ष — वनांचल साहित्य सृजन समिति को प्रदान किया गया। ज्योतिबाई फुले वनांचल नारी सम्मान से मां संतोषी स्व-सहायता समूह (मां की रोटी) को सम्मानित किया गया, जो मोहला में निरंतर जनसेवा के कार्यों में सक्रिय है।

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट वनांचल शिक्षक सम्मान श्री संजय देवांगन (व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शेरपुर) को प्रदान किया गया। वहीं उत्कृष्ट वनांचल शैक्षणिक प्रतिभा सम्मान कुमारी संजना यादव को कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तथा उत्कृष्ट वनांचल क्रीड़ा प्रतिभा सम्मान कु. स्नेहा नेताम को कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रदान किया गया।
अपने उद्बोधन में श्रीमती नम्रता सिंह ने सभी सम्मानितजनों को बधाई देते हुए कहा कि समाज के हर क्षेत्र में ऐसे समर्पित लोगों का योगदान ही क्षेत्र के समग्र विकास की नींव मजबूत करता है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए समिति के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए आयोजक मंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में संगीता मिश्रा (अध्यक्ष, जिला महिला मोर्चा), डॉ. इकबाल खान (अध्यक्ष, वनांचल साहित्य सृजन समिति), लखन लाल कलामे (संरक्षक समिति एवं जिला पंचायत सदस्य), जितेंद्र पटेल (सचिव समिति), संजय जैन, नारायण खंडेलवाल, दिलीप सिगने सहित समिति के पदाधिकारी, कविगण एवं बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन कवि सम्मेलन के साथ हुआ, जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। आयोजन ने साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक सरोकारों को नई ऊर्जा प्रदान की।