सक्षम एप्प के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगा पंजीकरण, मतदान केन्द्र को ढुंढने जैसे अनेक सुविधाएं भारत निर्वाचन आयोग का दिव्यांग मतदाताओं के मदद हेतु कारगर प्रयास

आर के देवांगन

सक्षम एप्प के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगा पंजीकरण, मतदान केन्द्र को ढुंढने जैसे अनेक सुविधाएं भारत निर्वाचन आयोग का दिव्यांग मतदाताओं के मदद हेतु कारगर प्रयास
सक्षम एप्प के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगा पंजीकरण, मतदान केन्द्र को ढुंढने जैसे अनेक सुविधाएं भारत निर्वाचन आयोग का दिव्यांग मतदाताओं के मदद हेतु कारगर प्रयास

सक्षम एप्प के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगा पंजीकरण, मतदान केन्द्र को ढुंढने जैसे अनेक सुविधाएं भारत निर्वाचन आयोग का दिव्यांग मतदाताओं के मदद हेतु कारगर प्रयास

बालोद:भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश के सभी मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं का भी शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कर लोकतंत्र में उनकी अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रांरभ की गई ’सक्षम एप्प’ मतदान प्रक्रिया में दिव्यांग मतदाताओं की मदद हेतु अत्यंत कारगर एवं प्रभावी कदम सिद्ध हो रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के इस सक्षम एप्प के माध्यम से पूरे मतदान प्रक्रिया के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को पंजीकरण, मतदान केन्द्र को ढुंढने तथा सूचना एवं शिकायत जैसे अनेक सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार बालोद जिला प्रशासन द्वारा बालोद जिले में भी ’सक्षम एप्प’ के माध्यम से जिले के दिव्यांग मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के अंतर्गत जरूरी सुविधाएं प्रदान करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर चन्द्रवाल ने अधिकारियों को जिले में सक्षम एप्प का अधिक से अधिक उपयोगिता सुनिश्चित करने हेतु जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि सक्षम एप के माध्यम से दिव्यांग मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया से लेकर मतदान के दिन पिक एंड ड्रॉप सुविधा का लाभ उठा सकते है। इसके साथ ही सक्षम एप्प के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांगजन के रूप में चिन्हित करने के लिए अनुरोध, सुधार, प्रमाणीकरण, व्हील चेयर, सहायता, अपने मतदान केंद्र को जानें, बूथ लोकेटर, अपने उम्मीदवारों को जानें, शिकायतें दर्ज करें जैसी कई अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी देखें Cg News Plus 24