*जिला MMAC रक्षित आरक्षित केंद्र में आईटीबीपी व पुलिस विभाग द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि*

*जिला MMAC रक्षित आरक्षित केंद्र में आईटीबीपी व पुलिस विभाग द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि*

*पुलिस स्मृति दिवस पर रक्षित आरक्षित केंद्र में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि*

*शहीद परिवार से मलकर शाल व श्रीफल की गईभेंट*

*आईटीबीपी के उच्च अधिकारी एवं जवान भी हुए सम्मिलित*

मोहला

 जिला मुख्यालय मोहला में स्थित रक्षित/आरक्षित केंद्र में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की याद में शहीद दिवस पर परेड का आयोजन किया गया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक वाई पी सिंह के द्वारा वर्ष 2024-25 में अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए 191 अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों के नाम का वाचन किया गया इसमें से छत्तीसगढ़ के पुलिस जवानों और राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए देश के लिए अपने जीवन निछावरकर शहीद हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है सहित परेड में शहीदों को सलामी दी गई साथ ही साथ इन वीर शहीदों को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित किए गए हैं इस कार्यक्रम में शहीदों के परिवार की उपस्थिति देखी गई है जिन्हें पुलिस अधीक्षक एवं आला अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया है इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के विभिन्न पुलिस विभाग के कर्मचारी/अधिकारी एवं क्षेत्र के जनमानिया नागरिकों को देखा गया है।

उक्त कार्यक्रम में जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में स्थित आईटीबीपी के जवानों के द्वारा भी श्रद्धांजलि दी गई है जिसमें आईटीबीपी के सेनानी समेत विभिन्न जवानों को भी देखा गया है स्थानीय निवासियों में प्रमुख रूप से अनिल गुप्ता, संजय जैन, भोजेश शाह मांडवी, समेत जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी तीनों ही ब्लॉकों के जनप्रतिनिधिगण/गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति देखी गई।