*ग्राम छछानपाहरी में नाच कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में हुई मार-पीट*

*ग्राम छछानपाहरी में नाच कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में हुई मार-पीट*

छछानपाहरी में नाच कार्यक्रम के दौरान वाद/विवाद , मारपीट में युवक घायल, उपचार के दौरान मौत

मोहला:- 

जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत ग्राम छछानपाहरी में बीती रात आयोजित नाच (रिकॉर्डिंग डांस) कार्यक्रम के दौरान विवाद हो गया। बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान युवकों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि मारपीट की नौबत आ गई। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, प्राथी मुरारी साहू, निवासी छछानपाहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रात्रि लगभग 1:30 बजे उनके भतीजे साहिल साहू के साथ सुनील साहू एवं उसके साथियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने डंडे से हमला कर दिया, जिससे साहिल साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव रेफर किया गया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 174/25 दर्ज करते हुए धारा 292, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला कायम किया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी वाई. पी. सिंह ने बताया —मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

*Fir के अनुसार*

मै ग्राम छछानपहरी का रहने वाला हूं खेती किसानी का काम करता हूं, दिनांक 22.10.2025 के रात्रि गांव मे रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम था, रात्रि मे खाना खाकर मै अपने घर पर सो गया था तभी रात्रि 03.00 बजे करीबन मुझे मेरे छोटे भाई नेतुराम साहू द्वारा फोन कर बोला की हास्पिटल अम्बागढ चौकी जाना है तब मै क्या हो गया है पुछा तब वह बताया की बेटा साहिल को कुछ लोग मारपीट कर दिए हैं चोंट लगा है उनके दोस्त लोग शासकीय हास्पिटल अम्बागढ चौकी लेकर गए हैं मै भी जा रहा हूं आप जल्दी से हास्पिटल पहुचना बोलने पर मैं अपनी भतीजी ईशा साहू के साथ अपने मोटर सायकल से शासकीय अस्पताल अं0चौकी जाने के लिये निकला सांगली शिवनाथ पुल के पास पहुचा था तभी मेरे छोटे भाई नेतुराम साहू का फोन आया और बताया कि साहिल को अं.चौकी अस्पताल से रिफर कर दिये हैं ईलाज के लिये राजनांदगांव अस्पताल लेकर जा रहे हैं आप वापस घर चले जावो बोलने पर मैं अपनी भतीजी के साथ अपने घर वापस आ गया सुबह भतीजा साहिल के दोस्त तेमेश ऊर्फ चिंटु साहू निवासी ग्राम छछानपाहरी व उनके अन्य दोस्तो से पता चला कि सुनील साहू निवासी ग्राम ब्राम्हण लांझिया व उनके अन्य दोस्तो के द्वारा साहिल साहू को गांव छछानपाहरी में रात्रि 01.30 बजे करीबन बाला जी हार्डवेयर के आगे मेन रोड में मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के व लाठी डंडा से मारपीट किया हैं जिससे साहिल साहू को चोटे आयी हैं अभी वह राजनांदगांव में ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती हैं सुनील साहू निवासी ग्राम ब्राम्हण लांझिया व उनके अन्य दोस्तो के द्वारा मेरे भतीजा साहिल साहू को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के व लाठी डंडे से मारपीट किये हैं ।