कर्तव्यों के विपरीत आचरण करने वाले दो शिक्षकों को DEO ने किया निलंबित, जानें पूरा मामला

संपादक आर के देवांगन

कर्तव्यों के विपरीत आचरण करने वाले दो शिक्षकों को DEO ने किया निलंबित, जानें पूरा मामला
कर्तव्यों के विपरीत आचरण करने वाले दो शिक्षकों को DEO ने किया निलंबित, जानें पूरा मामला

बिलासपुर:- अपने सहकर्मियों से दुर्व्यवहार के आरोप में जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। प्राथमिक शाला बिजौर में पदस्थ दो सहायक शिक्षक पोलेश्वर यादव और ममता सोनी को पदीय कर्तव्यों के विपरीत आचरण के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बता दें, मामला प्राथमिक शाला बिजौर का है। जहां पर सहायक शिक्षक एलबी पोलेश्वर यादव के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच करायी गई। जांच प्रतिवेदन के मुताबिक पोलेश्वर यादव ने अपने पदीय कर्तव्यों के विपरीत संस्था में कार्यरत सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट करने, अध्यापन छोड़कर गप-शपक रने, छात्रा की पिटाई करने, संस्था की झूठी खबर फैलाने एवं एसएमसी अध्यक्ष को धमकी देने जैसे कई शिकायत जांच आरोप में सहित पाए गए। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनका निलंबन अवधि मुख्यालय शासकीय उच्च माध्यमिक शाला सीपत रहेगा।

वहीं सहायक शिक्षक एलबी ममता सोनी पर सहकर्मियों से दुर्व्यवहार के आरोप लगाए गए थे। जांच के बाद शिकायत सही पायी गई और उन्हें भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उनका निलंबन अवधि के दौरान मुख्यालय प्राचार्य शासकीय उच्च माध्यमिक शाला मस्तूरी में रहेगा।

इस तरह के मामले बढ़ रहे
स्कूलों में शिक्षक पढ़ाने व छात्र-छात्राओं को सही आचरण व शिष्टाचार सीखाने के बजाए खुद ही लोगों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं। इस तरह के मामला प्रदेश भर के अलग-अलग स्कूलों से सामने आ रहे हैं। शिक्षक अपनी गरीमा को बनाए रखने के बजाए अन्य बेकार के कार्य कर रहे हैं। यही वजह है कि इन पर एक्शन लिया जा रहा है।