टैटू बनाने वाले सावधान टैटू से HIV संक्रमण! CMO ने दिया स्पष्टीकरण, कहा..
संपादक आर के देवांगन
गाजियाबाद- गाजियाबाद में HIV संक्रमण और टैटू से संक्रमण की खबरों को लेकर काफी चर्चा थी। अब जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी ने इस विषय पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए इन अफवाहों का खंडन किया है। गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने बयान जारी कर बताया कि, "गाजियाबाद में HIV संक्रमण की खबरें भ्रामक और तथ्यों से परे हैं।"
मीडिया रिपोर्ट का खंडन
CMO कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि टैटू के कारण महिलाओं में HIV फैलने की खबरें गलत हैं। उन्होंने कहा कि, “विभाग ने ऐसी कोई रिपोर्ट जारी नहीं की है।
समाचार पत्र में जो खबर प्रकाशित हुई कि ‘टैटू बनवाने से पिछले चार साल में 20 महिलाएं HIV की शिकार हुईं’, यह पूरी तरह से असत्य है।
इस मामले में विभाग ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।”
HIV संक्रमण के असल कारण
प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि HIV का प्रसार मुख्य रूप से असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त का उपयोग, संक्रमित मां से शिशु को, स्तनपान, और सिरिंज के पुनः उपयोग से होता है।
जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि HIV गले मिलने, साथ खाने-पीने या मच्छर के काटने से नहीं फैलता।
एड्स नियंत्रण के लिए जागरूकता कार्यक्रम
गाजियाबाद में एआरटी नोडल ऑफिसर डॉ. ए के दीक्षित ने भी बताया कि एड्स एक गंभीर बीमारी है, और इसके प्रति समाज को जागरूक करना बहुत आवश्यक है। इसके लिए जिले में कई स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाए जा रहे हैं। साथ ही, ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं को HIV संक्रमण से संबंधित जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस प्रकार, स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि HIV संक्रमण के बारे में फैलाई जा रही भ्रामक खबरों का कोई आधार नहीं है, और समाज में सही जानकारी फैलाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।