CG – 8 छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज...छात्रों का कारनामा जान आप भी हो जाएंगे हैरान…
 
                                सरगुजा। जिले से वाहनों में छात्रों द्वारा स्टंट करने का मामला सामने आया है। यह मामला सरगुजा के निजी स्कूल मोंटफोर्ट और OPS के फेयरवेल पार्टी का बताया जा रहा है। गांधीनगर पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए 8 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, MONTFORT और OPS स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान छात्रों ने गांधीनगर थाना क्षेत्र के शंकरघाट से सरगांव जाने वाले रोड पर स्टंट किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
                         
                                 
                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            