IND vs ENG : भारत ने तीसरे वनडे में भी इंग्लैंड को हराया, 3-0 से अपने नाम की सीरीज
IND vs ENG 3rd ODI : भारतीय क्रिकेट टीम ने उम्मीद के मुताबिक इंग्लैंड को अहमदाबाद वनडे में भी हरा दिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड की टीम बड़े लक्ष्य के दबाव में बिखर गई. इंग्लैंड की टीम महज 214 रनों पर सिमट गई और उसे 142 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. इंग्लैंड को उसने नागपुर और कटक वनडे में भी एकतरफा अंदाज में हराया था. बता दें पूरे 14 सालों के बाद भारत ने इंग्लैंड का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.
इस तरह से जीती भारतीय टीम
रोहित शर्मा (1) का विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारत को गिल और विराट कोहली (52) ने संभाला।
एक छोर से टिककर बल्लेबाजी कर रहे गिल ने शतक लगाया। उनके अलावा श्रेयस अय्यर (78) और केएल राहुल (40) ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में इंग्लैंड से बेन डकेट (34) और फिल सॉल्ट (23) ने 60 रन की साझेदारी की।
सलामी जोड़ी के बाद इंग्लैंड ने निरंतर विकेट गंवाए और टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया अपना पहला वनडे शतक
गिल ने अपने वनडे करियर का 7वां और इंग्लैंड के खिलाफ इस प्रारूप में अपना पहला शतक लगाया है।
गिल ने कोहली के साथ मिलकर 107 गेंदों में 116 रनों की साझेदारी निभाई।
उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 93 गेंदों में 104 रन जोड़े।
गिल ने 102 गेंदों का सामना किया और 112 रन बनाए। उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 109.80 की रही।
गिल ने पूरे किए सबसे तेज 2,500 वनडे रन
गिल वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 2,500 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 53 पारियों में यह कारनामा किया था। गिल ने 50 पारियों में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
गिल पहले 50 वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। ये रिकॉर्ड (2,486 रन) भी पहले अमला के नाम था।
 
                         
                                 
                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            