*ग्राम सरोली में जल संरक्षण रैली तथा विभिन्न कार्यक्रमों किया गया आयोजन*

*ग्राम सरोली में जल संरक्षण रैली तथा विभिन्न कार्यक्रमों  किया गया आयोजन*

*सरोली में जल अर्पण दिवस पर ग्रामीणों ने निकाली जल संरक्षण रैली*

मोहला 

जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मानपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सरोली में जल अर्पण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूली छात्र और छात्राओं तथा ग्रामिणों द्वारा सर्व प्रथम जल संरक्षण, जल आवर्धन,जल संवर्धन, जागरूकता रैली निकाली गई, जिसके बाद पंचायत भवन में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पुष्प माल्या चढ़ा कर जल अर्पण दिवस को आगे बढ़ाया गया। गांव के सरपंच तिलक बाई और सचिव वीणा कुल्हारे ने ग्रामीणों को बताया कि जल हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है आगे भविष्य के लिए हमें जल को बचा कर रखना होगा जल संरक्षण करना होगा आने वाले पीढ़ियों के लिए जल समर्पित हर एक आदमी को बनना होगा तभी हम जल बचत कर सकते हैं।

इस बीच लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा जल परीक्षण कर ग्रामीण तथा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति और जल बहिनी को फ्लोराइड, आयरन , क्लोराइड का परीक्षण कर प्रत्येक माह में 2 बार पानी की जांच करने की सलाह दी गई । तत्पश्चात जल बंधन पवित्र धागा मितानिन द्वारा जल बहिनी को बांधकर जल संरक्षण के प्रति वचन बद्ध किया गया। जल अर्पण दिवस का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में अधिकांश जल जीवन मिशन के बुनियादी ढांचा स्थापित करना और गांव को नए दौर में प्रवेश करना है पाइपलाइन जल आपूर्ति प्रणालियों के संचालन और रखरखाव एक महत्वपूर्ण चरण है समुदाय और सरकार इन योजनाओं के पूरा होने के साथ जल की जिम्मेदारी सौंपना ,पूर्ण हो चुकी जल आपूर्ति प्रणाली को औपचारिक रुप से ग्राम पंचायत और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को सौंपना जिससे यह समुदाय के हाथों में रहे। संचालन एवं रखरखाव संबंधी जिम्मेदारी,पानी गुणवत्ता निगरानी और रिपोर्टिंग, वित्तीय प्रबंधन और अभिलेख रखरखाव , शिकायतों का निपटान और निवारण, परिसंपत्ति और इन्वेंटरी प्रबंधन, पानी की आपूर्ति समय पर हो ताकि ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में नल से शुद्ध पेयजल मिल सके जल अर्पण दिवस पर सरपंच तिलक बाई सचिव कुमारी वीणा कुल्हारे,उप सरपंच, वार्ड पंच, ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्य ,जल बहिनी, स्व सहायता समूह की सदस्य और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला समन्वयक खुमान सिंह, दिनेश साहू , हरीश देशमुख उपस्थित थे