*जिला पंचायत अध्यक्ष रही चौकी ब्लॉक परिक्षेत्र पीपरखार व सोंनसाय टोला के गुहा राज जयंती के अवसर पर मौजूद*

*जिला पंचायत अध्यक्ष रही चौकी ब्लॉक परिक्षेत्र पीपरखार व सोंनसाय टोला के गुहा राज जयंती के अवसर पर मौजूद*

*निषाद समाज की सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकता का जीवंत उदाहरण बना श्री गुहा निषादराज जयंती समारोह* *– नम्रता सिंह* 

मोहला

निषाद केवट समाज परिक्षेत्र पीपरखार अंतर्गत ग्राम बिहरीखुर्द के पांगरी एवं परिक्षेत्र सोनसाय के बंजारी वासदी में आयोजित श्री गुहा निषादराज जयंती समारोह सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक गौरव एवं श्रद्धा के वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस गरिमामय आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष नम्रता सिंह की विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नम्रता सिंह ने प्रभु श्री राम जी एवं भक्त गुहा निषादराज के जीवन प्रसंगों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि निषादराज गुहा जी की भक्ति, सेवा और समर्पण भारतीय संस्कृति में सामाजिक समता एवं भाईचारे का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम द्वारा निषादराज गुहा को अपनाया जाना यह संदेश देता है कि भारतीय संस्कृति में भेदभाव नहीं, बल्कि प्रेम, करुणा और मानवता सर्वोपरि है।

नम्रता सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ता है और नई पीढ़ी को सही दिशा मिलती है। उन्होंने निषाद समाज की एकता, संघर्ष और योगदान की सराहना करते हुए समाज को शिक्षा, संगठन और आत्मसम्मान के मार्ग पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर ग्राम पांगरी में *आदर्श विवाह* का आयोजन भी किया गया, जो समाज में सादगी, समानता एवं सामाजिक सुधार का प्रेरणादायी उदाहरण बना। नम्रता सिंह ने आदर्श विवाह की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में फिजूलखर्ची को रोकने और संस्कारों को मजबूत करने में सहायक होते हैं।

इसके साथ ही समारोह के दौरान निषाद समाज के उन होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंकों के साथ सफलता प्राप्त की। नम्रता सिंह जी ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा माध्यम है और प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत होता है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन, महिलाएं, युवा एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर उत्साह, श्रद्धा एवं सामाजिक एकता का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। आयोजन समिति एवं निषाद केवट समाज द्वारा अतिथियों का पारंपरिक एवं सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर नम्रता सिंह जी ने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए समाज के सर्वांगीण विकास एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।