महाशिवरात्रि पर्व 15 फरवरी को होगा नर्मदा धाम सुरसुली देवरी में सामूहिक भवानी शंकर रुद्राभिषेक  

प्रेमचंद

महाशिवरात्रि पर्व 15 फरवरी को होगा नर्मदा धाम सुरसुली देवरी में सामूहिक भवानी शंकर रुद्राभिषेक  

महाशिवरात्रि पर्व 15 फरवरी को होगा नर्मदा धाम सुरसुली देवरी में सामूहिक भवानी शंकर रुद्राभिषेक  

संकल्प जन सेवा समिति देवरी के तत्वावधान एवं आंचलिक ग्रामवासी के सहयोग से महाशिवरात्रि पर्व एवं सोमनाथ स्वाभिमान पर्व (1000 वर्ष पूर्ण) के शुभ अवसर पर 15 फरवरी 2026 रविवार को सामूहिक भवानी शंकर रुद्राभिषेक नर्मदा धाम सुरसुली देवरी में आयोजन किया जा रहा है, बनारस विश्विद्यालय के आचार्यो द्वारा वेद मंत्र एवं विधि विधान से रुद्राभिषेक, भगवान शिव पार्वती विवाह, माँ गंगा आरती के तर्ज पर माँ नर्मदा आरती, सभी भक्तजनों के लिए रुद्राक्ष एवं प्रसाद वितरण. समिति दे अध्यक्ष भरत देवांगन ने इस आयोजन का उद्देश्य अंचल में हो रहे धर्मांतरण को रोकना एवं पर्व व तीर्थ स्थल पर सामूहिक पूजा का विशेष महत्त्व बताया इस आयोजन में प्रमुख आचार्य हितेश तिवारी प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय अखंड ब्रह्मण समाज (युवा प्रकोष्ठ ) रहेंगे . यजमान को पूजा की कुछ भी सामग्री लाने की आवश्यकता नहीं है पूजा की समस्त सामग्री आयोजन समिति द्वारा प्रदान किया जायेगा.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी के समस्त स्टाफ,छात्र छात्राएं, RK देवांगन, सीजी न्यूज़ प्लस 24, यूटूब चैनल व्लॉगिफ़ाई कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अधिक जानकारी हेतु आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी में संपर्क कर सकते है.