129 वी शौर्यचक्र वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का बेहतरीन आयोजन
आर के देवांगन
129 वी शौर्यचक्र वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का बेहतरीन आयोजन
कांकेर:रावघाट कैम्प में 129 वी शौर्यचक्र वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ श्री संजय सिंह कमांडेंट 129 वी शौर्यचक्र वाहिनी द्वारा किया गया। इस शुभारंभ कार्यक्रम में श्री दिगम्बर चौहान उप कमांडेंट/ कार्यवाहक द्वितीय कमान अधिकारी, श्री नरेन्द्र सिंह कंपनी कमांडर, कोलार सरपंच श्री हेमराज देहरी कोलार, उप सरपंच शुखधर भुई व अन्य ग्रामीण मौजूद थे। इस शिविर के दौरान कमांडेंट महोदय ने ग्रामणों से बातचीत की जिसमें उन्होंने यहां होने वाली समस्याओ के बारे में जानकारी ली।
इस चिकित्सा कैम्प में डॉ राकेश सेंचा, डॉ सुबोध कुमार व डॉ ओम टुंडल ने मरीजों को देखा व उनका इलाज किया। तथा सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी ध्यान रखने के निर्देश दिया व समय समय पर अपना चिकित्सा सम्बन्धी जाँच करवाए। इस चिकित्सा शिविर मे कुल 183 ग्रामीणों ने लाभ लिया। अंत मे श्री संजय सिंह कमाडेंट ने सभी आये हुए ग्रामीणों को सम्बोधित किया व बताया की जो चिकित्सा शिविर होते है उनका लाभ उठाये।