फेडरेशन संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 27 सितंबर को करेगी एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

संघ प्रदर्शन

फेडरेशन संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 27 सितंबर को करेगी एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

*महंगाई भत्ता और अन्य मांगों को लेकर  जिला मुख्यालय मोहला में फेडरेशन का आज दिनांक 27 को धरना प्रदर्शन*

मोहला


 छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा और संभागीय प्रमुख राजेश चटर्जी के मार्गदर्शन में जिला मोहला मानपुर चौकी के सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी महंगाई भत्ता और अन्य मांगों को लेकर जिला मुख्यालय मोहला में एकदिवसीय आंदोलन करेंगे ।
 जिला संयोजक ओ पी माहला ने कहा कि प्रदेश सरकार जनवरी 2024 के महंगाई भत्ता को लटकाकर रखी है , जिसके कारण प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी आक्रोश में है , आंदोलन के चतुर्थ चरण में सामूहिक अवकाश पर रहकर जिला स्तर पर एकदिवसीय आंदोलन करेंगे।


फेडरेशन के महासचिव मुकेश कुमार शुक्ला ने कहा कि शासन ने अपने घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के नाम से कर्मचारियों से जो वादा किया है ,उसे लागू करने में वादाखिलाफी कर रह  है इसलिए कर्मचारी अधिकारी को आंदोलन के माध्यम से शासन तक बात पहुंचाने मजबूर होना पड़ रहा है ।


उन्होंने ने समस्त कर्मचारी अधिकारी से आग्रह किया कि हक अधिकार की लड़ाई में सभी कर्मचारी अवकाश में रहकर जिला मुख्यालय के आंदोलन में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करायें ।

प्रमुख मांगों में 
1-लंबित 4% महंगाई भत्ता देय तिथि से भउगतआऊकआ आदेश जारी करने
2-चार स्तरीय समयमान वेतनमान का आदेश जारी करना
3-केन्द्र के समान गृह भाड़ा प्रदान करना 
4- 240दिन के अवकाश नगदीकरण के जगह मध्यप्रदेश के भांति 300 दिन के अवकाश नगदीकरण भुगतान के आदेश जारी करना
            आंदोलन की आवश्यक तैयारी कर ली गई है जिला टीम के साथ विकास खंड के संयोजक के साथ संयुक्त रूप से  आंदोलन को सफल बनाने के लिए  जिम्मेदारी तय कर दी गई है
आंदोलन में जिले के समस्त कर्मचारी अधिकारी की उपस्थिति की अपील  संयुक्त रूप से जिला संयोजक ओ.पी. माहला ,जिला महासचिव मुकेश कुमार शुक्ला,जिला कोषाध्यक्ष राजेन्द्र देवांगन, उपाध्यक्ष राजकुमार महानदीया, शंकर साहू जिला सहसंयोजक शिवचरण डोगरे ,प्रवक्ता महेश कुमार यादव लखनलाल सोरी, ठाकुर राम कोसमा, ब्लाक संयोजक चौकी अवधेश कुमार शुक्ला,,,ब्लाक संयोजक मोहला लोकेश कुमार ठाकुर, ब्लाक संयोजक मानपुर कुंज बिहारी साहू ,पूर्णानंद नेताम ,,गुणसागर रामटेके,अनुराग राय, जसवंत साहू, कुलदीप ठाकुर,धीरपाल ठाकुर,चन्द सेन चौहान, अरविंद गोटे,
भजनलाल साहू, विजय ठाकुर राजेश्वर साहू तामेश्वर साहू ,गीता जुरेशिया  ,तामेशवरी इस्दा,टोमेश्वरी रावटे, कविता शांडिल्य,अमृता कर्माकर बसंती ठाकुर ,सीमा कुंजाम, मंजू वर्मा,कृपाराम साहू ,श्री सी.आर. देवांगन जी ,श्री मानिकदास मानिकपुरी, ओमकार वर्मा जी अरुण यादव , राजेश्वर साहू,द्वारिका साहु , सुरेन्द्र कुमार पटेल आदि साथियों ने की है 
 उक्ताशय  की जानकारी जिला महासचिव मुकेश कुमार शुक्ला एवं लोकेश कुमार ठाकुर ब्लाक संयोजक ने संयुक्त रूप से दी....