जन जागरूकता अभियान के 14 दिन पर उप पुलिस अधीक्षक देवांश राठौर ने इंटरनेट के बढ़ते अनुप्रयोग, डिजीटल उपकरणों पर हमारी निर्भरता, फायदे, इनसे जुड़े नवीन साइबर खतरों जैसे डिजिटल अरेस्ट, जॉब फाड, ऑनलाईन ट्रेडिंग, सोशल मिडिया अकाउंट हैकिंग के संबंध में स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक।

जन जागरूकता अभियान के 14 दिन पर उप पुलिस अधीक्षक देवांश राठौर ने इंटरनेट के बढ़ते अनुप्रयोग, डिजीटल उपकरणों पर हमारी निर्भरता, फायदे, इनसे जुड़े नवीन साइबर खतरों जैसे डिजिटल अरेस्ट, जॉब फाड, ऑनलाईन ट्रेडिंग, सोशल मिडिया अकाउंट हैकिंग के संबंध में स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक।
जन जागरूकता अभियान के 14 दिन पर उप पुलिस अधीक्षक देवांश राठौर ने इंटरनेट के बढ़ते अनुप्रयोग, डिजीटल उपकरणों पर हमारी निर्भरता, फायदे, इनसे जुड़े नवीन साइबर खतरों जैसे डिजिटल अरेस्ट, जॉब फाड, ऑनलाईन ट्रेडिंग, सोशल मिडिया अकाउंट हैकिंग के संबंध में स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक।

 

* जन जागरूकता अभियान के 14 दिन पर उप पुलिस अधीक्षक देवांश राठौर ने इंटरनेट के बढ़ते अनुप्रयोग, डिजीटल उपकरणों पर हमारी निर्भरता, फायदे, इनसे जुड़े नवीन साइबर खतरों जैसे डिजिटल अरेस्ट, जॉब फाड, ऑनलाईन ट्रेडिंग, सोशल मिडिया अकाउंट हैकिंग के संबंध में स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक।

* नवीन साइबर खतरों से स्कूली बच्चों किया गया अगाह।

* साइबर अपराधों से बचने के लिए एक ही उपाय, सावधानी और जागरूकता। *

साइबर हेल्पलाइन 1930 और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime-gov-in) के उपयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोगों को x (ट्विटर) पर @cyberdost को फालो करने के लिए भी प्रेरित किया गया।

 

 

  बालोद :- पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा, रायपुर के निर्देशन पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत, अति पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में एस.डी.ओ. पी. बालोद देवांश राठौर के नेतृत्व में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, साइबर सेल प्रभारी उनि जोगेन्द्र साहू एवं साइबर टीम द्वारा राज्य व्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के माध्यम से आम नागरिकों को साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक।

  अभियान के 14 दिवस पर जिला मुख्यालय बालोद के साइबर सेल बालोद व थाना बालोद संस्कार शाला स्कूल बालोद, थाना डौण्डी लोहारा ग्राम गंजी मंडी, थाना सुरेगांव-ग्राम झिटिया बाजार चौक, थाना देवरी ग्राम देवरी बाजार, थाना दल्लीराजहरा गुप्ता चौक, मानपुर चौक, चौकी संजारी ग्राम संजारी साप्ताहिक बाजार, चौकी पिनकापार- ग्राम पिनकापार साप्ताहिक बाजार, चौकी कंवर ग्राम कंवर साप्ताहिक बाजार, थाना मंगचुवा- ग्राम मंगचुवा साप्ताहिक बाजार, थाना गुण्डरदेही- गांधी विद्या मंदिर गुण्डरदेही, थाना पुरूर ग्राम-भर्रीगांव में कुल 615 नागरिको को साइबर अपराध के प्रति सजग रहने व सुरक्षा के सभी सुझाव देकर लोगो को पाम्पलेट वितरण कर बैनर पोस्टर के जरिये प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया गया ।

  साथ ही साथ साइबर हेल्पलाइन 1930 और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime-gov-in) के उपयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोगों को X (ट्विटर) पर @cyberdost को फालो करने के लिए भी प्रेरित किया गया। जन जागरूकता अभियान के दौरान विशेष रूप से सोशल मीडिया, रेडियो, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी।

 इसके अलावा, साइबर सेल बालोद द्वारा फेसबुक, X ट्विटर साइबर जन जागरूकता के जरीये अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, ।

 उप पुलिस अधीक्षक देवांश राठौर द्वारा संस्कार शाला स्कूल बालोद में इंटरनेट के बढ़ते अनुप्रयोग, डिजीटल उपकरणों पर हमारी निर्भरता, फायदे, इनसे जुड़े नवीन साइबर खतरों जैसे डिजिटल अरेस्ट, जॉब फाड, ऑनलाईन ट्रेडिंग, सोशल मिडिया अकाउंट हैकिंग के संबंध में बच्चों को किया गया जागरूक।

 साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड, सोशल मीडिया एप्स साइट का उचित उपयोग, डिजिटल अरेस्ट, व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, ऑनलाईन फाड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव, हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई।

 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साइबर सुरक्षा संबंधी संदेश, वीडियो और पोस्ट साझा किए जाएंगे।

 नुक्कड़ नाटक, शार्ट वीडियो, स्टोरी मेकिंग और अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी जन जागरूकता फैलाई जा रही है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406