हरेली मनाया गया बड़ी धूमधाम से फलदार वृक्ष लगाया गया अपने संस्था के आंगन में जानिये उस शख्स को खबर पूरा पढ़कर

हरेली मनाया गया बड़ी धूमधाम से फलदार वृक्ष लगाया गया अपने संस्था के आंगन में जानिये उस शख्स को खबर पूरा पढ़कर
हरेली मनाया गया बड़ी धूमधाम से फलदार वृक्ष लगाया गया अपने संस्था के आंगन में जानिये उस शख्स को खबर पूरा पढ़कर

हरेली मनाया गया बड़ी धूमधाम से फलदार वृक्ष लगाया गया अपने संस्था के आंगन में जानिये उस शख्स को खबर पूरा पढ़कर 

अर्जुन्दा//छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक कला मंच संस्था लहर गंगा धनेली के संचालक पुरानिक साहू ने हरेली पर्व के अवसर पर अपने ग्राम में स्थित लोक कला मंच लहर गंगा के कार्यालय में अपने सभी कलाकारों के साथ फलदार व छायादार पौधे लगाए व‌ समस्त कलाकारों द्वारा उसे संरक्षण करने का संकल्प लिया। लहर गंगा के संचालक पुराणिक साहू ने बताया कि वह बचपन से ही पर्यावरण प्रेमी है बचपन से ही उन्हें पेड़ पौधों से बड़ा ही लगाव रहा है उन्होंने बताया कि वह लोक कला मंच के माध्यम से जल जंगल और जमीन पर आधारित एक सुंदर सा प्रोजेक्ट जंगल ही जीवन है नामक प्रेम रस से परिपूर्ण व शिक्षाप्रद नाट्य की भी प्रस्तुति लोगों को दिखाते हैं।

उन्होंने छत्तीसगढ़ की इस जल जंगल और जमीन जैसे प्रोजेक्ट को छत्तीसगढ़ के बाहर विभिन्न राज्यों तक अपने लोक कला मंच के माध्यम से लोगों के बीच सहेजने का प्रयास किया है। साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेज कर छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार , मित्रता, देश भक्ति, व राजनीति पर व्यंग्यात्मक शिक्षाप्रद नाटक के साथ कई जगहों पर प्रस्तुति दे चुके हैं। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:-

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus