1 अगस्त को आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी बंगला, में नि:शुल्क रोजगार मेला
आर के देवांगन

1 अगस्त को आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी बंगला, में नि:शुल्क रोजगार मेला
आईसेक्ट कंप्यूटर, देवरी के संचालक भरत देवांगन ने जानकारी दी की आईसेक्ट मुख्यालय के 40 वा एवं आईसेक्ट देवरी के 24 वा स्थापना दिवस के अवसर पर आईसेक्ट -एन.एस.डी.सी. के तत्वाधान एवं रीजनल ऑफिस भिलाई – राज्य ऑफिस, रायपुर के मार्गदर्शन में दिनाक 1 अगस्त 2025, दिन शुक्रवार को, समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक स्थान आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी बंगला में 500 से अधिक रिक्त पद के लिए नि:शुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जो कि पूर्णता नि:शुल्क है जिसमे 15 कंपनियां उपस्तिथ रहेगी. जिसमे एस. आर. हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर दुर्ग, स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंसियल लि., स्वतन्त्र मैक्रो फाइनेंस, प्रिया नर्सिंग केयर, टेक्नो टास्क सलूशन लि., विक्टर फाइनेंस लि., एयू स्माल फाइनेंस बैंक, विनायक एग्रो, फाइंड दक्ष, आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी, एस. आई.ए एस. सर्विस (सुरक्षा गार्ड), एस.बी.ई. लाइफ, भारतीय जीवन बीमा निगम, स्वे मैक्रो फाइनेंस लि., मारुती सुजकी आदि नि:शुल्क रोजगार मेला में उपस्थित रहेंगे.
नि:शुल्क रोजगार मेला में कंप्यूटर कार्य, टेक्निकल, नॉन टेक्निकल, मेडिकल, सुरक्षा गार्ड, ऑफिस कार्य, फील्ड वर्क इत्यादि सभी क्षेत्रो से रोजगार की सम्भावनाये रहेगी.
जिसमे योग्यता 10 वी पास से लेकर ग्रेजुएट - पोस्ट ग्रेजुएट – डिप्लोमा तक इस आयोजन का लाभ ले सकते है इसमे आइसेक्ट से कोर्स किये भूतपूर्व – वर्तमान विद्यार्थियों के साथ-साथ, अन्य भी शामिल हो सकते है . आंचलिक ग्रामीण बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर. इतने बड़े पैमाने में ग्रामीण क्षेत्र (एस.के.पी) में बेरोजगारो के लिए एक छोटा सा प्रयास आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी करने जा रहा है.