पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में खुशियां बरसाओ स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति* 

आर के देवांगन

पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में खुशियां बरसाओ स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति* 

*पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में खुशियां बरसाओ स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति* 

छत्तीसगढ़: हरा भरा, स्वधरा वेलफेयर धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ के संरक्षक बिरेंद्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर लगातार 122 वें सप्ताह पर ग्राम तिरगा की टीम के सदस्यों,

पदाधिकारियों द्वारा दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख की अगुवाई में ग्राम तिरगा कला मंच,राम जानकी मंदिर,उचितमूल्य की दुकान, बुढादेव मंदिर में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण

जागरूकता अभियान के अंतर्गत वृहद साफ-सफाई एवं पौधारोपण किया। इसके अंतर्गत

साफ-सफाई कर प्लास्टिक बोतल, डिस्पोजल कागज, दोना, पत्तल, पानी पाउच, गुटखा पाउच, झिल्ली आदि एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डंप किया तथा गाजर घास को उखाड़कर निर्धारित स्थान पर डंप किया, ताकि गाजर घास दुबारा उग न सके तथा मंदिर परिसर में फलदार, फूल के पौधे का पौधारोपण किया एवं बैनर पोस्टर एवं नारा के साथ लोगों को अधिक से अधिक पौधा लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण,स्वच्छता के लिए जागरूक किया।

स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख ने बताया कि हमारी स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति, पालिथीन का बहिष्कार आदि के लिए लोगों को जागरूक करती आ रही है। मैं सभी मिडिया के लोगों का बहुत-बहुत आभारी हूं जो स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति के चल रहे इस जागरूकता अभियान को देश के कोने कोने में पहुंचा रहे हैं और हमेशा पहुंचाते रहेंगे।

हमारी समिति सिर्फ कहती नहीं है स्वयं कार्यों को करके लोगों को जागरूक करती है। जिससे लोग हमें कार्य करते देख स्वयं जागरुक होकर कार्य करें।

इस अवसर पर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ ,दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख ,घनश्याम देशमुख,सोहन देशमुख,तुलसी देशमुख,युगल किशोर यादव,भूपेंद्र यादव,यादवेंद्र देशमुख,गजेन्द्र क्षत्रिय,परमानंद देशमुख , छत्रपाल देशमुख नेमेश्वर देशमुख का विशेष योगदान रहा।

ये लिंक भी देखे