*ग्राम डुण्डेरा में शहीद सीताराम कंवर शहादत दिवस का किया गया आयोजन*
*वीर शहीद सीताराम कंवर जी की शहादत दिवस पर श्रद्धा, सम्मान और गर्व से भरा आयोजन*
मोहला
आदिवासी कंवर समाज विकास समिति परिक्षेत्र पानाबरस मोहला के तत्वावधान में ग्राम डुण्डेरा में वीर शहीद सीताराम कंवर जी की शहादत दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष नम्रता सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ वीर शहीद सीताराम कंवर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए किया गया। समाजजनों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने शहीद के बलिदान को नमन किया। पूरा वातावरण देशभक्ति के जयघोषों से गूंज उठा।

कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि नम्रता सिंह ने कहा कि—
वीर शहीद सीताराम कंवर जी ने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। समाज के हर युवा को उनके पदचिह्नों पर चलकर देश और समाज की सेवा करनी चाहिए।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे लगनू राम चंद्रवंशी (अध्यक्ष कंवर समाज), टी.आर. चंद्रवंशी (कोषाध्यक्ष जिला महासभा), अश्वनी मिश्रा (सदस्य ज.पं. मोहला), धनकुंवर चंद्रवंशी (जिला उपाध्यक्ष समाज), श्री सुखदेव राम गंगासागर (ग्राम पटेल ), मदन लाल सहाड़ा (भूतपूर्व अध्यक्ष क्षेत्र पानाबरस), खिलेश गंगासागर (सलाहकार डुण्डेरा), सुकुलाल बड़कुंजाम, शकुंतला बाई , अकलेश बाई, चैतुराम चंद्रवंशी विश्राम सिंह पुजेरी, गोपाल रावटे मोहन रावटे ओमप्रकाश मिश्रा, राजू शुक्ला, वासुदेव गंगासागर, वसंत कुमार गंगासागर एवं समस्त कंवर समाज, ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अंत में सभी अतिथियों का समाजजनों द्वारा सम्मान किया गया और “वीर शहीद सीताराम कंवर जी अमर रहें” के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने में आदिवासी कंवर समाज विकास समिति परिक्षेत्र पानाबरस मोहला एवं समस्त कंवर समाज उपक्षेत्र डुण्डेरा का विशेष योगदान रहा।