*एनिश पुरी गोस्वामी बने प्रेस क्लब MMAC के जिला अध्यक्ष, लगातार दूसरी बार हुई जीत*
*प्रेस क्लब जिला MMAC में हुआ जिला अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर चुनव*
*जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी प्रेस क्लब चुनाव संपन्न, एनिश पूरी गोस्वामी पुनः अध्यक्ष निर्वाचित*
मोहला
जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का चुनाव रविवार 28 दिसंबर को शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक एवं सर्वसम्मति के माहौल में संपन्न हुआ। तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद आयोजित कार्यकारिणी बैठक के दौरान इस चुनाव में एनिश पूरी गोस्वामी को एक बार फिर प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया। उनके पुनः निर्वाचन पर जिले के पत्रकारों में उत्साह और संतोष का माहौल देखा गया। गौरतलब है कि इसके पूर्व हुए चुनाव में भी अध्यक्ष पद पर एनिश गोस्वामी रह चुके हैं। यह उनकी दूसरी बार जीत रही हैं।
जिले के गठन के साथ ही चौथे स्तंभ के रूप में प्रेस क्लब का गठन किया गया था, जो लगातार निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए अपनी सशक्त भूमिका निभा रहा है। चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक रही, जिसमें सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
अध्यक्ष पद के लिए एनिश पूरी गोस्वामी और आशीष कसार ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। आपसी संवाद और तालमेल के बाद आशीष कसार ने अपना समर्थन एनिश पूरी गोस्वामी को देते हुए चुनाव को सर्वसम्मति की ओर अग्रसर किया, जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया।
उपाध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में थे। मतदान प्रक्रिया के बाद आशीष कसार, मनीष कौशिक और प्रशांत शर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
सचिव पद के लिए चार प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कलीमुद्दीन खान बहुमत से सचिव चुने गए।
सह-सचिव पद पर केजन साहू को सर्वसम्मति से चुना गया।

अन्य पदों पर—
कोषाध्यक्ष योगेश खंडेलवाल
मीडिया प्रभारी: प्रवेश कुमार
सह मीडिया प्रभारी: ऐश्वर्य साहू को सर्व सम्मति से चुना गया
नवनिर्वाचित अध्यक्ष एनिश पूरी गोस्वामी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों की एकता, अधिकारों की रक्षा और जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने का कार्य पहले से अधिक ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ करेगा। पूरे चुनावी आयोजन में अनुशासन, सौहार्द और शांति का वातावरण बना रहा, जो प्रेस क्लब की परिपक्वता और संगठनात्मक मजबूती को दर्शाता है। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला प्रेस क्लब के अधिक संख्या में साथीयों की उपस्थिति देखी गई है।