*मानपुर ब्लॉक के चिखलाकसा में मनाया गया शक्ति दिवस,जिला पंचायत अध्यक्ष रही उपस्थित*
मोहला//
आज जिला मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी के वनांचल क्षेत्र मानपुर स्थित ग्राम चिखलाकसा में आयोजित शक्ति दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर समाजजनों के साथ इस गरिमामय अवसर को साझा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अखिल भारतीय हल्बा–हल्बी समाज द्वारा लंबे समय से चली आ रही सांस्कृतिक परंपराओं, रीति-रिवाजों एवं सामाजिक एकता के प्रतीक इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति व सहयोग ने समाज की जागरूकता एवं संगठन शक्ति को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ जनों, महिलाओं, युवा साथियों एवं परंपरागत वाद्य-यंत्रों के साथ किए गए आत्मीय स्वागत ने मन को गहराई से स्पर्श किया। समाज की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, सामुदायिक समन्वय और परस्पर सहयोग की भावना वास्तव में प्रेरणादायी है।
इस अवसर पर समाज के आराध्य देव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों सहित समस्त समाज के सुख-समृद्धि, उन्नति, स्वास्थ्य, सामाजिक सद्भाव एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा शक्ति दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। माँ दंतेश्वरी से प्रार्थना है कि उनका कृपा-आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे और समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहे।

शक्ति दिवस जैसे आयोजन समाज को अपनी परंपराओं से जोड़ने, नई पीढ़ी में सांस्कृतिक चेतना जगाने तथा पारस्परिक एकता और सहभागिता को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। ऐसे आयोजन सामाजिक एकजुटता, संगठन शक्ति और सांस्कृतिक संरक्षण के साथ-साथ विकास के संकल्प को भी मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे —
भोजेश शाह मंडावी (जिला पंचायत उपाध्यक्ष), मदन साहू (जिला अध्यक्ष साहू समाज), प्रकाश मिश्रा (मंडल अध्यक्ष मानपुर), मनोज साहू (वरिष्ठ कार्यकर्ता), राजहंस मंडावी, अमरु राम वडडे (सदस्य जनपद पंचायत), खोमान भंडारी (थाना प्रभारी मदनवाड़ा), कीर्तन रावते (सरपंच कनेली), कृष्णा तारम (सर्कल अध्यक्ष चिखलाकसा), लिखित तराम (सचिव सर्कल), अंकलु राम चौराका, विक्रम अंधारे, निजाम सिंह कोसमा, बृजबत बाई रावते, शांति बाई सहित समाज के अनेक सम्मानित सदस्य, पदाधिकारी, युवा साथियों एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अंत में समाज के सभी वरिष्ठजनों एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह विश्वास व्यक्त किया कि इसी प्रकार सामूहिक सहयोग और सामाजिक एकजुटता के साथ क्षेत्र के समग्र विकास के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।