*जिला पंचायत अध्यक्ष ने वार्ड क्रमांक 17 मोहला को दी रंग मंच की सौगात*

*जिला पंचायत अध्यक्ष ने वार्ड क्रमांक 17 मोहला को दी रंग मंच की सौगात*

*जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह द्वारा ग्राम मोहला में रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन* 

मोहला

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना मोहला की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने आज ग्राम पंचायत मोहला के वार्ड क्रमांक 17 बजरंग पारा में रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान सिंह ने ग्रामवासियों से सीधे संवाद स्थापित किया और ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को गंभीरता से सुना तथा उनके समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम स्तर पर सांस्कृतिक मंच का निर्माण न केवल युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देगा, बल्कि गांव की सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता है।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया। साथ ही उन्होंने युवाओं से ग्राम विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।भूमिपूजन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, वार्ड नंबर 17 के वार्डवासियों की उपस्थिति रही।

ग्रामवासियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह का आत्मीय स्वागत किया और उनके निरंतर जनसेवा कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।