*जिला पंचायत अध्यक्ष रही मोहला ब्लॉक के दौरे पर धार्मिक कार्यक्रमों में हुई सम्मिलित*
*ग्राम मार्री दो दिवसीय रामायण सम्मेलन का समापन, आस्था और सांस्कृतिक एकता का बना साक्षी*
मोहला
ग्राम मार्री में आयोजित दो दिवसीय रामायण सम्मेलन का समापन श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ, जिसमें ग्रामीणों की विशाल उपस्थिति एवं उत्साह देखने योग्य रहा। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह जी शामिल हुईं।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए नम्रता सिंह ने कहा कि रामायण केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन पथ का व्यवहारिक मार्गदर्शन है, जो हमें संस्कार, सद्भाव, कर्तव्यनिष्ठा और मानवता के मूल्यों पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने ग्राम मार्री के नागरिकों द्वारा दिखाई गई अनुशासित सहभागिता, सांस्कृतिक जुड़ाव एवं सामाजिक एकता की सराहना की।
कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणजन, युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति ने आयोजन को विशेष और स्मरणीय बनाया। सामूहिक भक्ति, भजन-कीर्तन एवं रामायण पाठ के माध्यम से पूरे गांव में आध्यात्मिक वातावरण बना रहा।
इस अवसर पर गैंंदकुंवर ठाकुर (अध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला), संगीता मिश्रा (अध्यक्ष जिला महिला मोर्चा), संदीप साहू (मंडल अध्यक्ष कौड़ीकसा), शत्रुघन चुरेंद्र (जनपद सदस्य अंबागढ़ चौकी), मनोज कोरटीया (महामंत्री मंडल कौड़ीकसा), जनक सोनवानी,गणेश राम देवांगन (प्राचार्य), सनत साहू (वरिष्ठ नागरिक), बिहारी पटेल (वरिष्ठ नागरिक), नंदकुमार अमरिया, वीरनारायण यूके, नवल दास साहू (समिति अध्यक्ष), मनक साहू एवं समस्त ग्रामवासी समिति के सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम संचालन तथा व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई।

नम्रता सिंह ने आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज में सकारात्मकता, सद्भाव और सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं।
कार्यक्रम के अंत में रामभक्तों ने प्रभु श्रीराम के जयघोष के साथ सम्मेलन का समापन किया।