*शासकीय हाई स्कूल भर्रीटोला को विधायक मंडावी ने दी सौगात*

*विधायक मंडावी ने ग्राम भर्रीटोल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों से की मुलाकात*
मोहला
विधायक इंद्रशह मांडवी के द्वारा मानपुर क्षेत्र के दौरे के दौरान मानपुर ब्लॉक केअंतर्गत आने वाले विद्यालय में जाकर छात्रों एवं शिक्षकों से भेंट मुलाकात की। जिसमेंप्रमुख रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पधारे विधायक इंद्रशाह मंडावी ने स्कूल के पूर्व छात्र एवं अध्यक्ष शिक्षा समिति देवानंद कौशिक के मांग पर स्कूल में बच्चों के प्रतियोगी परीक्षाओं की पूर्व तैयारी हेतु सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी स्थापना 3 लाख, रंगमंच निर्माण 2 लाख एवं स्कूल परिसर में सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों को संचालित करने हेतु टीन शेड निर्माण 10 लाख का स्वीकृति प्रदान किया। देवानंद कौशिक ने कहा कि लाइब्रेरी की स्थापना से बच्चों को नीट, जेई जैसे बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं की पूर्व तैयारी करने हेतु अवसर प्रदान होगा। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्रीटोला का परीक्षा परिणाम एवं परिसर में अनुशासन हमेशा से उत्कृष्ट रहा है, संस्था से उत्तीर्ण अनेक विद्यार्थी सामाजिक, राजनैतिक एवं प्रशासनिक क्षेत्रों में कार्य कर रहे है। निकट भविष्य में पूर्व छात्रों का एलुमनी मीट कर संस्था के लिए योगदान करने का योजना बन रही है साथ ही कैरियर गाइडेंस के रूप में भी प्रशासनिक अधिकारियों सहित समन्वय से कार्यशाला का आयोजन किए जाने का योजना तथा संस्था को मॉडल के रूप में स्थापित करने प्रस्ताव भेजा गया है।
इस अवसर पर मानपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा मंडावी, उपाध्यक्ष देवानंद कौशिक, संस्था प्राचार्य बीआर रावटे, विधायक प्रतिनिधि प्रताप उसारे, गांव ठाकुर मेहतर उसारे, सरपंच नारद भूआर्य, अनीता कोर्राम, दुर्गा करसालीया, समस्त शिक्षक स्टाफ सहित बच्चे उपस्थित रहे।