*जिला MMAC में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान, कलेक्टर समेत कार्यालयीन अधिकारियों ने दिलाई नशा मुक्ति शपथ*

*जिला MMAC में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान, कलेक्टर समेत कार्यालयीन अधिकारियों ने दिलाई नशा मुक्ति शपथ*

* कलेक्टर प्रजापति ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ, जिले भर में आयोजित हुआ वृहद कार्यक्रम*

*स्कूल, कॉलेजों के साथ शासकीय अधिकारियों ने ली शपथ*

         मोहला 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार नशामुक्त भारत अभियान के तहत आज जिले में व्यापक स्तर पर जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने सभी विभागीय अधिकारियों को नशामुक्त रहने और नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार और समाज के विकास में भी बाधक बनता है। इसलिए समाज के हर वर्ग को इस विषय पर जागरूक होना आवश्यक है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी डिप्टी कलेक्टर श्री डीआर ध्रुव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

        जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी अनुविभागीय कार्यालयों, स्वास्थ्य संस्थानों तथा पंचायत स्तर पर भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से नशामुक्ति की शपथ ली। कई ग्राम पंचायतों में भी सरपंच और ग्रामीणों ने एकत्र होकर नशा छोड़ने और दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प लिया।

*- जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन*

जिले के सभी विकासखंडों में भी नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नशामुक्ति विषय पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन सहित कई गतिविधियाँ आयोजित हुईं।

कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने नशा के दुष्परिणाम, स्वास्थ्य पर होने वाले खतरे, परिवारिक तनाव, आर्थिक नुकसान तथा समाज पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। इसके माध्यम से युवाओं में नशामुक्त जीवन के प्रति जागरूकता और सकारात्मक सोच विकसित करने का प्रयास किया गया।