*सिजेरियन डिलीवरी के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ने चिकित्सकों को दी बधाई*

नम्रता सिंह ने कहा — मोहला में पहली सफल सिजेरियन डिलीवरी हमारे जिले के लिए गर्व की बात
मोहला
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष नम्रता सिंह ने मोहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई पहली सफल सिजेरियन डिलीवरी (C-section) को जिले की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है।
ग्राम गिधाली निवासी कुलेश्वरी (पति अर्जुन) पर यह सफल ऑपरेशन किया गया, जिसमें जच्चा और बच्चा दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं। इस सफलता के साथ अब मोहला क्षेत्र में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा शुरू हो गई है।
पहले इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण गर्भवती महिलाओं को जटिल प्रसव की स्थिति में लगभग 75 किलोमीटर दूर राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज तक जाना पड़ता था। अब स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती के बाद यह सुविधा मोहला में उपलब्ध हो गई है।
इस अवसर पर नम्रता सिंह ने कहा कि “यह हमारे जिले के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि अब मोहला जैसे दूरस्थ क्षेत्र में भी सुरक्षित प्रसव की आधुनिक सुविधा उपलब्ध हो गई है। यह उपलब्धि हमारे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ होने का प्रतीक है।”
उन्होंने आगे कहा कि “मैं छत्तीसगढ़ सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया है।”
साथ ही नम्रता सिंह ने मोहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की संपूर्ण टीम को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि “स्वास्थ्य टीम के समर्पण और प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है। जिले के लोगों को अब सुरक्षित मातृत्व की सुविधा अपने ही क्षेत्र में मिल रही है, यह सभी के लिए गर्व की बात है।”
स्थानीय नागरिकों ने भी इस उपलब्धि को मोहला क्षेत्र की बड़ी चिकित्सा सफलता बताते हुए स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा टीम के कार्य की प्रशंसा की है।