*Phe विभाग की प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र*
Phe विभाग के मॉडल से प्रेरित होकर लोग बने पानी के प्रति जागरूक
मोहला
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला मोहला मानपुर अंबागढ़चौकी द्वारा छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला कलेक्टर के आदेशानुसार कार्यपालन अभियंता महेश साहू, सहायक अभियंता एपी शर्मा और सब इंजीनियर सुबोधकांत पिस्दा के द्वारा विकसित नवीन पानी के विस्तार मॉडल रजत महोत्सव स्टाल पर लगाया गया है जो लोगों में जल संरक्षण को लेकर नई सोच और जागरूकता पैदा की है। विभाग के इस मॉडल के माध्यम से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पानी के उपयोग, पुनर्चक्रण और वर्षा जल संचयन के महत्व को समझाया जा रहा है। इससे समाज में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
विभाग द्वारा प्रदर्शित इस मॉडल में बताया गया है कि किस प्रकार सीमित जल संसाधनों का संतुलित उपयोग किया जा सकता है। जो बच्चे , स्कूली छात्र छात्राओं और बड़े बुजुर्गों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। स्कूलों, पंचायत भवनों और सामुदायिक कार्यक्रमों में इस मॉडल का प्रदर्शन कर लोगों को पानी की हर बूंद का मूल्य समझाया जा रहा है। बच्चे, किसान और महिलाएँ विशेष रूप से इस पहल में आगे आ रहे हैं।
स्थानीय निवासी अब अपने घरों में पानी की बर्बादी रोकने, नलों की मरम्मत कराने और वर्षा जल संचयन के उपाय अपनाने लगे हैं। कई गाँवों में लोगों ने अपने स्तर पर छोटे-छोटे तालाब और कुएँ बनाकर भूजल स्तर बढ़ाने का प्रयास शुरू किया है।
पेयजल विभाग के कार्यपालन अभियंता महेश साहू का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ जल संरक्षण नहीं, बल्कि लोगों में जल के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। आने वाले महीनों में इस मॉडल को अन्य गांव में भी प्रदर्शित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इससे प्रेरणा लेकर पानी बचाने के प्रयासों में जुड़ें।
विभाग की इस पहल से यह संदेश स्पष्ट है कि यदि समाज संगठित होकर जल संरक्षण का संकल्प ले, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संकट को रोका जा सकता है