*राज्य उत्सव कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय मोहला में तरुणा साहू ने पांडवानी की दी प्रस्तुति*
*छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ भव्य समापन*
*रैपर डेविड नंदा की धमाकेदार प्रस्तुति ने बांधा समां, छत्तीसगढ़ी नृत्यों को दर्शको ने सराहा*
*दीपों की रौशनी से सजी रंगोली, आतिशबाजी से जगमगा उठा आसमान*
मोहला
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मिनी स्टेडियम मोहला में 2 से 4 नवंबर तक आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव-2025 का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम सायं 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक चला, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पारंपरिक खेलों, वेशभूषा प्रतियोगिता एवं लोककला के विभिन्न रूपों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माटी के सिंदूर नाचा पार्टी बुटाकसा की मनोरंजक नाचा-गम्मत प्रस्तुति से हुआ, जिसने दर्शकों को हंसी और भावनाओं के रंगों में सराबोर कर दिया। इसके बाद वेशभूषा प्रतियोगिता में स्कूली विद्यार्थियों ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी परिधानों में मंच पर आकर्षक प्रस्तुति दी। लोक कलाकार तरूणा साहू राजनांदगांव द्वारा प्रस्तुत पंडवानी गायन एवं नृत्य ने सभी दर्शकों को छत्तीसगढ़ की लोककथाओं की भावभूमि में पहुंचा दिया। इसी क्रम में एकलव्य विद्यालय, मोहला के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कु.माधुरी पुरामे एवं साथी मानपुर ने ओड़िसी नृत्य के माध्यम से शास्त्रीयता और सौंदर्य का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।
सांस्कृतिक संध्या में मोहला के स्थानीय युवा कलाकार डेविड नंदा ने अपनी शानदार रैप प्रस्तुति से कार्यक्रम में जोश और ऊर्जा का संचार कर दिया। डेविड नंदा ने अपने गीतों के माध्यम से जिले की संस्कृति, छत्तीसगढ़ की पहचान और युवा पीढ़ी की भावना को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। स्थानीय बोली और आधुनिक संगीत के संगम ने दर्शकों को खूब झुमाया। उनकी प्रस्तुति पर उपस्थित दर्शक तालियों की गडगड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन करते नजर आए। रैपर डेविड नंदा ने मोहला जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए ऐसा माहौल बना दिया कि पूरा स्टेडियम उत्साह और गर्व से गूंज उठा।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खाद्य व्यंजन प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा, जहां पारंपरिक स्वादों ने सभी का मन जीत लिया। साथ ही विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ मानचित्र पर आधारित रंगोली का निर्माण किया गया, जो राज्य की विविधता और एकता का प्रतीक रही।

रंगोली स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन किया। दीपों की रौशनी से सजे रंगोली का दृश्य अत्यंत मनमोहक था चारों ओर जगमगाते दीप, रंगबिरंगी रंगोलियां और छत्तीसगढ़ी लोकधुनों की मधुर गूंज से पूरा स्टेडियम उत्सव स्थल में परिवर्तित हो गया। रात्रि में हुई आतिशबाजी ने आसमान को रंगीन रोशनी से सजाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक वेशभूषा प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने भाग लेकर छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पोशाकों का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने भरपूर सराहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री डीआर ध्रुव, सभी विभाग के अधिकारी- कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहें।
*पारंपरिक खेलों और क्विज प्रतियोगिता में सभी वर्गों ने लिया बढ़चढ़कर हिस्सा*

राज्योत्सव में खो-खो, कबड्डी, रस्सा कस्सी, 100 मीटर दौड़, संकल, लंगड़ी दौड़, फुगड़ी आदि पारंपरिक खेलों का उत्साहपूर्ण आयोजन हुआ। त्वरित खेल प्रतियोगिताओं में चम्मच गोली दौड़, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़ और जलेबी दौड़ में बच्चों से लेकर महिलाओं तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी के साथ यातायात नियमों से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी साझा की।