*D.N.T. public School मे वार्षिक सिल्वर जुबली के तहत खेल समेत अन्य गतिविधियों का किया गया आयोजन*
*डी एन टी public School में क्रीड़ा प्रतियोगिता हुआ संपन्न*
मोहला :
डी एन टी पब्लिक स्कूल मोहला में वार्षिक क्रीड़ा दिवस बड़े उत्साह और रोचक प्रतियोगिताओं के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के सचिव श्री संतोष पांडेय जी द्वारा किया गया। इस वर्ष विद्यालय अपनी गौरवशाली 25 वर्ष की यात्रा का उत्सव मना रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए उद्घाटन प्रतियोगिता 25 मीटर दौड़ रखी गई। यह रेस विद्यालय की 25 वर्षीय प्रगति और सतत विकास का प्रतीक बनी।

कार्यक्रम के दौरान कक्षा नर्सरी से 10 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न एथलेटिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, रिले रेस, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़ व अन्य रोचक खेल शामिल रहे। पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह, जोश और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था।
समापन समारोह में विद्यालय प्रबंधन ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। सचिव श्री संतोष पांडेय जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि—“खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और जीवन मूल्यों को सीखने का सर्वोत्तम माध्यम हैं।”
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के सभी शिक्षकों और सहयोगी स्टाफ द्वारा किया गया। सिल्वर जुबली फेस्ट के प्रथम चरण का यह दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता सभी बच्चों, शिक्षकों व पालकों के लिए यादगार बन गया। संस्था की प्राचार्या बीना तिवारी ने बताया कि आगामी माह दिसंबर में इस फेस्ट के द्वितीय चरण के तहत् वार्षिकोत्सव का आयोजन होना है। इस फेस्ट से जुड़ी सभी जानकारी एवं फोटो स्कूल के ऑफिशियल वेबसाइट dntpsmohala.in पर उपलब्ध है।