*ITBP 27 वी बटालियन के द्वारा संबलपुर व कोराचा में चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन*

*ITBP 27 वी बटालियन के द्वारा संबलपुर व कोराचा में चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन*

औंधी -// 27 वी बटालियन आईटीबीपी द्वारा अपने अभियान क्षेत्र सम्बलपुर के कोराचा गाँव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

 27 वी बटालियन आईटीबीपी द्वारा बुध्दि प्रकाश बडाया कमांडेंट 27 वी बटालियन के मार्गदर्शन एवं डां बिरेन्द्र कुमार चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में सी ओ बी सम्बलपुर के गाँव कोराचा में निशुल्क चिकित्सा का आयोजन किया गया शिविर में महिला 31 पुरुष 11 एवं बच्चे 15 कुल 57 ग्रामीणों की चिकित्सा जांच की गई एवं प्राथमिक उपचार किया गया डां बिरेन्द्र कुमार चिकित्सा अधिकारी 27 वी वाहिनी आईटीबीपी द्वारा चिकित्सा शिविर में स्थानीय ग्रामीणों की निशुल्क चिकित्सा जांच की गई एवं ग्रामीणों को स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान के बारे में भी जागरूक किया गया तथा नशा मुक्ति अभियान की चर्चा करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर कोराचा गाँव के पटेल सरपंच और बडी़ संख्या में नागरिक उपस्थित थे |