*जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा ग्राम खरदी को मिली विकास कार्यों की सौगात *
*आदिवासी अंचल में विकास की नई रेखा* — *जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने किया खरदी में भूमिपूजन*
*ग्राम खरदी में आज विकास कार्यों की नई शुरुआत हुई, जब जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह जी ने ग्राम में आंगनबाड़ी भवन एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।*
मोहला
अपने संबोधन में श्रीमती सिंह ने कहा कि विकास का वास्तविक अर्थ तभी पूरा होता है जब उसका लाभ गांव की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण जीवन को सरल, सुरक्षित और स्वावलंबी बनाना है।
ग्राम खरदी में बनने वाला आंगनबाड़ी भवन माताओं और बच्चों के लिए पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं का एक सशक्त केंद्र बनेगा। इससे ग्रामीण महिलाओं को योजनाओं की जानकारी और बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। वहीं, सी.सी. रोड निर्माण कार्य से गांव में आवाजाही सुगम होगी, जिससे किसानों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
श्रीमती सिंह ने कहा कि विकास कार्यों का यह दौर केवल निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण समाज को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने का प्रतीक है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आंगनबाड़ी सशक्तिकरण मिशन, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जैसी योजनाएं गांव-गांव में नई ऊर्जा का संचार कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास की प्रक्रिया तभी सफल होती है जब जनता स्वयं इन योजनाओं का हिस्सा बनकर आगे आती है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे शासन की योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ लें और गांव को स्वच्छ, सुंदर एवं आत्मनिर्भर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने श्रीमती नम्रता सिंह के प्रयासों की सराहना की और उनके द्वारा निरंतर किए जा रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भूमिपूजन समारोह ग्रामवासियों के लिए नई उम्मीदों और विकास की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हुआ।
इस अवसर पर श्रीमती रेखा कोठारी जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती नीतू परचापी जनपद सदस्य, श्रीमती अंजली दरो सरपंच ग्राम पंचायत खरदी, श्रीमती दुर्गा गुप्ता,श्री लक्षण खिलाड़ी,श्री मानसिंह टेकाम, श्री देवलाल सलमे, श्री एक्सफकीर शाह नेताम, कनस गोटे, अलेंदे त्रिपाठी, रामसिंग धनकर एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीण महिलाएँ एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।