*ग्राम सरोली रानी पारा में जिला पंचायत अध्यक्ष कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम में हुई सम्मिलित*

*ग्राम सरोली रानी पारा में जिला पंचायत अध्यक्ष कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम में हुई सम्मिलित*

**मानपुर ब्लॉक के ग्राम सरोली रानीपारा में कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचीं जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह* 

मोहला मानपुर

मानपुर ब्लॉक के ग्राम सरोली रानीपारा में कबड्डी प्रतियोगिता के भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष नम्रता सिंह शामिल हुईं। कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर ग्रामीणजनों, महिला समूहों, युवाओं एवं खिलाड़ियों द्वारा श्रीमती नम्रता सिंह का आत्मीय स्वागत किया गया। नम्रता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर तथा खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इसके पश्चात उन्होंने खिलाड़ी दल से परिचय प्राप्त किया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

अपने उद्बोधन में श्रीमती नम्रता सिंह ने कहा कि ग्रामीण खेल हमारी सामाजिक एवं सांस्कृतिक पहचान का अभिन्न हिस्सा हैं। खेल न केवल शारीरिक विकास करते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत बनाते हैं।

उन्होंने यह उल्लेख किया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पहली बार क्षेत्र में बालिकाओं के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है, जो महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय पहल है। नम्रता सिंह ने इस आयोजन को क्षेत्र की बेटियों की बढ़ती भागीदारी और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक बताते हुए आयोजक समिति को बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे — सतीश कोरेटी (सरपंच ग्राम पंचायत तुमडीकसा), विकास जैन, राजहंस मंडावी, वीरनारायण उईके, परशुराम पुरामें (ग्राम प्रमुख), जवाहर लाल नेताम, सुकालू राम कुंजम, घनश्याम नेताम, श्यामू पुरामें, सिखारानी घवड़े (अध्यक्ष आयोजक समिति), काजल ताम्रकार (उपाध्यक्ष आयोजक समिति), डुमेश्वरी कुंजम (सचिव आयोजन समिति) तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिला समूह एवं युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर नम्रता सिंह ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासियों को शुभकामनाएँ दीं तथा कहा कि जहाँ बेटियाँ आगे बढ़ती हैं, वहीं से विकास और परिवर्तन की नई शुरुआत होती है।