*माहुद मचान्दुर के शासकीय विद्यालय में जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोज का किया गया आयोजन*

*माहुद मचान्दुर के शासकीय विद्यालय में  जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोज का किया गया आयोजन*

माहुद मचांदुर स्कूल में न्योता भोज का आयोजन किया गया 

मोहला 

अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के माहुद मचांदुर स्कूल में प्रधान पाठक एवं योग शिक्षक अशोक कुमार साहू ने अपने जन्मदिन पर प्राथमिक शाला , माद्यमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को न्योता भोज कराया गया , जिससे कक्षा 1 से 12 वीं के विद्यार्थी सहित सभी स्कूल स्टाफ तथा ग्रामीण इस कार्यक्रम मे शामिल थे । न्योता भोज में चावल दाल सब्जी तथा पौष्टिक आहार के रूप में पुड़ी,तिल मूंगफली, फल इत्यादि दिया गया । प्रधान पाठक ने का कि वहा समय समय पर न्योता भोज का आयोजन किया जाता है, कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के प्रति सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना रहा है जिसमें भोजन के पोषक तत्वों में वृद्धि होगी तथा सामाजिक एकता मजबूत होती है, जिससे के लोग भोजन दान के लिए अग्रसर होंगे ।

इस अवसर पर प्राचार्य आर.डी.कोसरिया, व स्कूल स्टाफ से डा.प्रेरणा बंसोड़, निषा वर्मा, माधवीलता श्रीपूरम, पुष्पा रामटेके, लीना गोस्वामी , राखी सरकार, रजिया खातून, प्रेणम वर्मा, मोनिका मारकांडे, टीनेश्वरी रावटे, दौपद्री चिरामे, अवनेश राजपूत, एल.एन.साहू, सुनिल बंजारे, अखिलेश बारसागढ़े, चेतन पटेल, तुलेश्वर साहू, जी.के.चंद्राकर, राजेंद्र वर्मा ए.आर.मानकर, सुनील बंजारी सहित जनपद सदस्य खेमलाल साहू, अधिवक्ता सौरभ मिलिंद, सरपंच परमेश्वर खरे, लखन दास सार्वा, प्रशांत गजभिए, प्रशांत दामले पीला साहू, सहित गांव के समस्त जनप्रतिनिधियो सहित ग्रामीण उपस्थित होकर न्योता भोज कार्यक्रम का आनंद उठाया।