*रसोईया दादी ने पोते के जन्मदिन पर कराया तीनों विद्यालय में न्योता भोज*
*रसोईया ने अपने पोते के जन्मदिन पर करवाया न्योता भोज*
मोहला
लंबे समय के बाद न्योता भोज की जानकारी प्राप्त हुई ।
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत आने वाले मोहला विकासखंड/संकुल केंद्र के शासकीय माध्यमिक शाला मैं कार्यरत ओझीन बाई जो कि एक रसोईया के रूप में विद्यालय में कार्यरत है। जिनके द्वारा अपने पोते के जन्मदिवस के अवसर जो की शासकीय प्राथमिक शाला वागिनसुर में कक्षा तीसरी का छात्र है। महक सिवना के जन्मदिन पर दादी द्वारा ही विद्यालय को संयुक्त रूप से न्योता भोज कराया गया जिसमें आंगनबाड़ी/बलवाड़ी प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला सम्मिलित है।

*पोषण आहार थाली रही आकर्षण का केंद्र*
लंबे समय से शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोईया ओझीन बाई के द्वारा दाल, चावल, रोटी,हरी सब्जी के साथ जन्मदिन का विशेष खीर पकवान का निर्माण करवाया गया था।