*जिला MMAC मैं 24 से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा विशेष नेत्र जांच एवं परामर्श अभियान*

*- जिले में मनाया जाएगा संपूर्ण नेत्र सुरक्षा सप्ताह*
मोहला
जिले में 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक संपूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इस वर्ष मानपुर विकासखंड को “संपूर्ण नेत्र सुरक्षा माह” मनाने हेतु चयनित किया गया है, जहाँ नेत्र स्वास्थ्य से संबंधित व्यापक जांच, परामर्श और उपचार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
अभियान के दौरान नेत्र सहायक अधिकारियों की टीम घर-घर सर्वेक्षण कर प्रत्येक परिवार के सदस्यों की आंखों की जांच करेगी। सर्वेक्षण में नेत्र रोगों की पहचान, परामर्श और प्राथमिक उपचार की सुविधा दी जाएगी। विशेष रूप से 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, क्योंकि इस आयु वर्ग में मोतियाबिंद, दृष्टिदोष और ग्लूकोमा (काला मोतिया) जैसी समस्याएं आमतौर पर पाई जाती हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य नेत्र रोगों की शीघ्र पहचान, समय पर उपचार एवं जनजागरूकता बढ़ाना है। नागरिकों को आंखों की देखभाल, पोषण, स्वच्छता, स्क्रीन टाइम के प्रभाव, सूर्य की किरणों से बचाव और नियमित नेत्र जांच के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।
अभियान के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें गठित की गई हैं जो मोतियाबिंद, रेटिना की समस्या, दृष्टि धुंधलापन, आंखों में संक्रमण, खुजली, सूजन, आंसू बहना एवं दृष्टि कमजोरी जैसी समस्याओं की जांच करेंगी। आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को जिला अस्पताल या अनुमोदित नेत्र चिकित्सालयों में रेफर कर उच्च स्तरीय उपचार और शल्यक्रिया की सुविधा दी जाएगी। जिला नोडल अधिकारी डॉ. धुर्वे ने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सभी का लक्ष्य जिले के हर व्यक्ति को नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना है।
सीएमएचओ ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जिले का कोई भी नागरिक नेत्र रोग से पीड़ित होकर अंधता की ओर न बढ़े। प्रत्येक व्यक्ति को नेत्र उपचार की सुविधा उसके घर के पास ही मिले।” उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें, अपने परिवार के सभी सदस्यों की नेत्र जांच करवाएं और आंखों की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें।