*सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान शिविर का किया गयाआयोजन*
*राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के 22वें दिन यातायात पुलिस मोहला द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।*
*105 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण (चेकअप) किया गया, जिसमें 72 यूनिट रक्त का स्वैच्छिक दान प्राप्त हुआ।*
*रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने दुपहिया चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने समझाइश देकर विभाग की तरफ से हेलमेट भेंट की गई*
*इस शिविर का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के साथ-साथ समाजसेवा को बढ़ावा देना रहा।*
मोहला
दिनांक 22.01.2026 को कलेक्टर श्रीमती तूलिका प्रजापति (भा.प्र.से.),पुलिस अधीक्षक श्री वाय. पी. सिंह (भा.पु.से.), जिला मोहला–मानपुर–अम्बागढ़ चौकी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देव चरण पटेल एवं डीएसपी मुख्यालय मोहला श्रीमती नेहा पवार के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक श्री भुनेश्वर कश्यप,थाना प्रभारी मोहला श्री कपिल देव चंद्र,यातायात प्रभारी श्री शेषनारायण देवांगन एवं टीम के साथ श्री फनेंद्र जैन *"अपना ब्लड बैंक रायपुर"* के टीम द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन मोहला के जिला अस्पताल में किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह मोहला एवं समाजसेवी श्री संजय जैन, श्री नारायण खंडेलवाल रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किये, आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं आम नागरिकों ने स्वेच्छा से भाग लेकर सड़क दुर्घटना में घायक व्यक्तियों के जीवन की सुरक्षा के लिए रक्तदान किये ।

शिविर के दौरान कुल 105 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण (चेकअप) किया गया, जिसमें से 72 लोगों द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया।
रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा यातायात पुलिस के सौजन्य से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु हेलमेट का वितरण किया गया। साथ ही उपस्थित नागरिकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया।

इसी के साथ नशा मुक्त भारत अभियान में नशा न करने का नशा मुक्ति का शपथ दिलाई गई.
“रक्तदान – जीवनदान, सड़क सुरक्षा – सुरक्षित भविष्य।”