कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी हैं मैदान में
धुव्र जायसवाल
कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी हैं
मैदान में 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान जिले के दो लाख से अधिक मतदाता लेंगे भाग मतदाता जागरूकता अभियान तेज करें-कलेक्टर लंगेह मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट
कोरिया,// तृतीय चरण में होने वाले लोकसभा निर्वाचन की तिथि 7 मई को है। इसके लिए पहले लगातार जिला निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर बैठक, प्रशिक्षण, दिशा-निर्देश, डाक मतत्रप, ड्यूटी चार्ट, रूट चार्ट, वाहन व्यवस्था जैसे कार्यों में अधिकारी-कर्मचारी पूरी तैयारियों में जुटे हैं।
कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 उम्मीदवार मैदान में कोरबा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा 2024 के लिए 27 उम्मीदवार मैदान में है।
रिटर्निंग अधिकारी, लोकसभा निर्वाचन, कोरबा से मिली जानकारी के अनुसार ज्योत्सना चरणदास महंत-इंडियन नेशनल कांग्रेस, दूजराम बौद्ध-बहुजन समाज पार्टी, सरोज पाण्डेय- भारतीय जनता पार्टी, कमल देव-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, प्रशांत डेनियल-सर्व आदि दल, प्रियंका पटेल- रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (ए), रेखा तिवारी- छत्तीसगढ़ गंगा राष्ट्रीय पार्टी, श्याम सिंह मरकाम- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, सुशील कुमार विश्वकर्मा- भारतीय जनता सेक्यूलर पार्टी, अमरीका करपे-निर्दलीय, कल्याण सिंह तंवर-निर्दलीय, राजगुरू केवल गोस्वामी-निर्दलीय, कौशल्या बाई पोर्ते-निर्दलीय, जयचन्द्र सोनपाकर-निर्दलीय, दिलीप मिरी-निर्दलीय, निर्दाेष कुमार यादव-निर्दलीय, पालन सिंह-निर्दलीय, पुरूषोत्तम मानिकपुरी-निर्दलीय, प्रताप भानू-निर्दलीय, महेन्द्र कुमार श्रीवास (मंजू)-निर्दलीय, रमेश दास महंत- निर्दलीय, राजेश पाण्डेय-निर्दलीय, शांति बाई मारावी-निर्दलीय, शिवपूजन सिंह-निर्दलीय, शेख रउफ-निर्दलीय, शोबरन सिंह सैमा-निर्दलीय तथा संतोष शर्मा-निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र जमा किए हैं।
कोरिया जिले से एक अभ्यर्थी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र जमा किया है
पांच अभ्यर्थियों के नामांकन हुए अस्वीकृत बता दें राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एवं राज्य राजनैतिक दलों से तीन प्रत्याशी हैं, वहीं पंजीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों की संख्या छह है जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 18 है। इन अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दी गई है, वहीं नामांकन पत्र की संवीक्षा उपरान्त पांच अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं।
जिन अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र अस्वीकृत हुए हैं, रीतेश्वरी गढ़वाल, मो. सागीर अंसारी, चरणदास महंत, संतोष खुंटे तथा वेदलाल धनवार है। इन अभ्यर्थियों द्वारा निक्षेप राशि जमा नहीं, 2-बी में अभ्यर्थी के हस्ताक्षर नहीं प्रस्तावकों का नाम एवं हस्ताक्षर अप्राप्त, प्रारूप-26 अप्राप्त तथा नाम निर्देशन पत्र में प्रत्याशी के नाम सहित कई प्रविष्टियां काट दी गई है, इस वजह से नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया। कोरबा संसदीय सीट में 8 विधानसभा हैं शामिल- कोरबा संसदीय सीट के अंतर्गत 4 जिले के 8 विधानसभा शामिल हैं। कोरबा जिले के रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर, एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़, भरतपुर-सोनहत तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के मरवाही विधानसभा सीट है। जिले में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक बता दें इस बार बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में 228 तथा सोनहत (आंशिक) विकासखण्ड मंे 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में 1 लाख 70 हजार 663 मतदाता हैं, तो सोनहत (आंशिक) विकासखण्ड में 36 हजार 552 मतदाता है। महिला-पुरुष मतदाताओं की बात करें तो बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में पुरुष मतदाताओं की संख्या 85 हजार 85 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 85 हजार 572 है। इसी तरह सोनहत (आंशिक) विकासखण्ड में पुरुष मतदाताओं की संख्या 18 हजार 230 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 18 हजार 321 है। इस तरह 2 लाख 7 हजार 215 मतदाता स्वस्थ लोकतंत्र के सहभागी होंगे। नए युवा मतदाता पहली बार करेंगे मताधिकार का उपयोग जानकारी के मुताबिक 6 हजार 920 नए युवा मतदाता, 2 हजार 188 दिव्यांग मतदाता हैं तो 85 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 640 वहीं 7 तृतीय लिंग मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। पांच साल में बैकुण्ठपुर में करीब 4 तो सोनहत में 11 प्रतिशत मतदाता बढ़े बता दें विगत लोकसभा निर्वाचन-2019 में बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के 1 लाख 25 हजार 872 (76.58 प्रतिशत), (सोनहत) विकासखण्ड के 28 हजार 667 (87.20 प्रतिशत), मतदाताओं ने मतदान किए थे। विगत लोकसभा निर्वाचन में बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में पुरूष मतदाता 77.59 प्रतिशत रहा तो महिला मतदाताओं की प्रतिशत 75.57 प्रतिशत थीं, इसी तरह सोनहत (आंशिक) विकासखण्ड में पुरूष मतदाता 88.59 प्रतिशत रहा तो महिला मतदाता की प्रतिशत 85.81 प्रतिशत रही। जानकारी के मुताबिक इस बार बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में 3.84 प्रतिशत व सोनहत (आंशिक) विकासखण्ड में 11.15 प्रतिशत मतदाताओं की वृद्धि हुई है। मतदाता जागरूकता अभियान तेज करें आज कलेक्टरेट के सभा कक्ष में समय-सीमा तथा निर्वाचन कार्य के समीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने स्वीप कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में मतदाता जागरूकता अभियान और तेज करने के निर्देश दिए। श्री लंगेह ने अधिकारियों से कहा कि जिन मतदान केन्द्रों में विगत निर्वाचन के समय मतदान प्रतिशत कम हुआ है, वहां बढ़ाए जाने की आवश्यता है, ऐसे में मतदाता जागरूकता के तहत सभी वर्गों के मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। बता दें तृतीय चरण निर्वाचन के तहत कोरबा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 7 मई 2024 को सुबह से 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि गर्मी व लू को देखते हुए मतदान दलों को समय पर ओ.आर.एस. पैकेट सहित अन्य आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराएं ताकि स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़े।
ध्रुव जायसवाल
सरगुजा संभाग हेड