अन्नदाताओं के साथ धोखा समिति प्रबंधक की घोर लापरवाही

संपादक आर के देवांगन

अन्नदाताओं के साथ धोखा समिति प्रबंधक की घोर लापरवाही
अन्नदाताओं के साथ धोखा समिति प्रबंधक की घोर लापरवाही

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिला के  ग्राम माहुद ( अर्जुन्दा) के उप धान खरीदी केन्द्र में समिति प्रबंधक लिलेश्वर साहू एवं समिति के सदस्यों द्वारा मनमानी करने का मामला सामने आया है।
आपको बता दें मामला क्यों सदमे में आया बिना सहमति और बिना सूचना के माहुद धान खरीदी केन्द्र को मटेवा स्थिति मैदान में ले जाया गया 
यह देख ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ते गया विगत दिनों ग्रामीणों द्वारा SDM ,तहसीलदार , थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा  निश्चित किया गया है। जिसे जिले के अधिकारीयों की बैठक बुलाकर जिला के मुखिया द्वारा किसानों की कोई भी असुविधा बर्दास्त नहीं की जाएगी ये फरमान दिया गया है।
लेकिन पूरे छत्तीसगढ़ में आज धान खरीदी का शुभारंभ किया जा चुका है।

अन्य जगहों में किसानों में रौनकता देखी गई है वहीं  माहुद उप धान केंद्र में आने वाला ग्राम डूड़िया  और माहुद के किसान ये देखे  धान खरीदी केन्द्र को अन्यत्र जगह ले जाया गया है 

तब ग्रामीण किसानों का आक्रोश बढ़ा और पूरे ग्रामीण अपनी माँग को लेकर धरने पर बैठ गए।

किसानों की समस्या से रूबरू होने विधायक कुंवर सिंह निषाद, सहायक खाद्य आधिकारी संतोष कुमार, अर्जुन्दा तहसीलदार प्रीतम साहू ने पहुंचकर नए पुराने केंद्रों का निरीक्षण कर जन प्रतिनिधियों से बातचीत कर समस्या को सुलझाया गया।
लेकिन समिति प्रबंधक लिलेश्वर साहू की मनमानी के लिए उच्चाधिकारी क्या करते हैं ये खबर चलने के बाद पता चल जाएगा ।
किसानों से धोखा और हक छीनने वालों अगर किसान नहीं होगा तो अन्न कहां से आयेगा।
किसान तो देश की रीढ़ है उससे कभी गलत नहीं करना।