*अवैध शराब के तस्करो पर महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही 250 लीटर अवैध (महुआ) शराब के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार।* *आरोपियों से भारी मात्रा में शराब बनाने का पात्र,बर्तन व महुआ का पास भी जप्त*

*अवैध शराब के तस्करो पर महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही 250 लीटर अवैध (महुआ) शराब के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार।*  *आरोपियों से भारी मात्रा में शराब बनाने का पात्र,बर्तन व महुआ का पास भी जप्त*
*अवैध शराब के तस्करो पर महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही 250 लीटर अवैध (महुआ) शराब के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार।*  *आरोपियों से भारी मात्रा में शराब बनाने का पात्र,बर्तन व महुआ का पास भी जप्त*

*ख़बर महासमुंद*

*अवैध शराब के तस्करो पर महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही 250 लीटर अवैध (महुआ) शराब के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार।*

*आरोपियों से भारी मात्रा में शराब बनाने का पात्र,बर्तन व महुआ का पास भी जप्त*

महासमुंद//दिनांक 06/05/2022 मुखबिर से सुचना मिली की बसना में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब अवैध रूप से बेचने एवं रखने कि सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय ने सायबर सेल महासमुन्द तथा थाना बसना पुलिस की टीम को त्वरीत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जिस पर संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका बसना के वार्ड नं. 12 गुरू नानक धर्मशाला के पीछे पहुचे जहाॅं तीन संदिग्ध व्यक्ति मिले जिनकी गतिविधि संदिग्ध थी। पूछताछ करने पर अपना नाम 01. प्रकाश ओगरे पिता फिरतु राम ओगरे उम्र 26 वर्ष सा. गुरू नानक धर्मशाला के पीछे थाना बसना, महासमुन्द 02. संजय चतुर्वेदी पिता आसाराम चतुर्वेदी उम्र 32 वर्ष सा. वार्ड नं. 12 गुरू नानक धर्मशाला के पीछे थाना बसना महासमुन्द तथा 03. तेजराम रत्नाकर पिता दुस्ती राम रत्नाकर उम्र 34 वर्ष सा. वार्ड नं. 12 गुरू नानक धर्मशाला के पीछे थाना बसना, महासमुन्द का रहने है। अपने घर सामने रखे 200 लीटर वाली नीले रंग के ड्रम में 160 लीटर देशी महुआ शराब, 100 लीटर वाली नीले रंग के ड्रम में 50 लीटर महुआ शराब तथा दो नग 20 लीटर वाली पीले रंग की जरकीन में 20-20 लीटर देशी महुआ शराब कुल महुआ शराब 250 लीटर देशी महुआ शराब कीमति 5,00,000/- रूपये। आरोपियों को महुआ शराब रखने या बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने बावत् नोटिस दिया गया जिनके द्वारा दस्तावेज नही होना लेख पेश किया गया। जिस पर से अवैध शराब (महुआ) को जप्त कर थाना बसना में आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। *नाम आरोपी:-* 01. प्रकाश ओगरे पिता फिरतु राम ओगरे उम्र 26 वर्ष सा. गुरू नानक धर्मशाला के पीछे थाना बसना, महासमुन्द। 02. संजय चतुर्वेदी पिता आसाराम चतुर्वेदी उम्र 32 वर्ष सा. वार्ड नं. 12 गुरू नानक धर्मशाला के पीछे थाना बसना महासमुन्द 03. तेजराम रत्नाकर पिता दुस्ती राम रत्नाकर उम्र 34 वर्ष सा. वार्ड नं. 12 गुरू नानक धर्मशाला के पीछे थाना बसना, महासमुन्द जप्त सामग्री:- 01. 250 लीटर हाथ भट्ठी (महुआ) शराब कीमति 5,00,000/- रूपये।

 

रिपोर्ट-हेमसागर यादव