बालोद जिले में पर्यटन स्थल सियादेवी मार्ग पर तेज रफ्तार से चलती मोटरसाइकिल सवार पेड़ से टकराये जिससे तीन युवा लोगों की हुई मौत

बालोद जिले में पर्यटन स्थल सियादेवी मार्ग पर तेज रफ्तार से चलती मोटरसाइकिल सवार पेड़ से टकराये जिससे तीन युवा लोगों की हुई मौत
बालोद जिले में पर्यटन स्थल सियादेवी मार्ग पर तेज रफ्तार से चलती मोटरसाइकिल सवार पेड़ से टकराये जिससे तीन युवा लोगों की हुई मौत

 

बालोद जिले में पर्यटन स्थल सियादेवी मार्ग पर तेज रफ्तार से चलती मोटरसाइकिल सवार पेड़ से टकराये जिससे तीन लोगों की हुई मौत

  बालोद :- बालोद जिले के पर्यटन स्थल सियादेवी से मोटरसाइकिल सवार तीन पर्यटक तेज रफ्तार रानी माई जा रहे थे, लेकिन मोटरसाइकिल मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। तीन पर्यटकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

  घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे की है। तीनों मृतक दुर्ग जिले के विनायकपुर निवासी हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

  संजीवनी 108 से तीनों शव को जिला अस्पताल लाया गया। दुर्घटना में मरने वालों में देवानंद पिता हंसराम (25), नमन पिता युवराज (21) व खिलेंद्र (25) शामिल हैं।दो मोटरसाइकिल में पांच लोग घूमने आए थे।

 जिस मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हुई, उसमें तीन लोग थे। एक मोटरसाइकिल में एक युवक व एक युवती थी। रानीमाई के पहले ही मोड़ पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई।

  मोटरसाइकिल तेज गति से पेड़ से टकराई तो उसके परखच्चे उड़ गए। मोटरसाइकिल में सवार तीनों छिटक गए। पीछे मोटरसाइकिल में आ रहे अन्य साथियों ने घटना को देखा तो तीनों की पहचान हुई।

 तीनों के सिर फटने के कारण खून ज्यादा बह गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।पुलिस ने घटना के बाद जिला अस्पताल में तीनों की पूरी जानकारी लेकर शव को मरच्युरी में रखवा दिया है। बुधवार को तीनों मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

  उसके बाद शव को उनके गृह ग्राम ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।एक मृतक का सगा भाई दूसरी मोटरसाइकिल में एक युवती के साथ उनके पीछे आ रहा था। घटना के बाद वह सदमे है। उसका रो रोकर बुरा हाल है। युवती भी इस घटना से आहत है।

रिपोर्ट खास :-अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406