(कही ये विगत वर्षों पहले घटित पोरा बाई जैसे तो नही 99.75% ) जिले के राजस्व कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी भर्ती प्रक्रिया को लेकर स्थानीय युवाओं ने खोला मोर्चा  बालोद जिले के स्थानीय बेरोजगार युवाओं की भर्ती लेने के बजाए दूसरे जिले फर्जी नम्बर बढ़ाये युवाओं को मौका  युवाओं ने जनदर्शन में कलेक्टर से की थी शिकायत उसके बाद भी बिना समाधान के निकाली गई सत्यापन सूची

(कही ये विगत वर्षों पहले घटित पोरा बाई जैसे तो नही 99.75% )  जिले के राजस्व कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी भर्ती प्रक्रिया को लेकर स्थानीय युवाओं ने खोला मोर्चा   बालोद जिले के स्थानीय बेरोजगार युवाओं की भर्ती लेने के बजाए दूसरे जिले फर्जी नम्बर बढ़ाये युवाओं को मौका   युवाओं ने जनदर्शन में कलेक्टर से की थी शिकायत उसके बाद भी बिना समाधान के निकाली गई सत्यापन सूची
(कही ये विगत वर्षों पहले घटित पोरा बाई जैसे तो नही 99.75% )  जिले के राजस्व कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी भर्ती प्रक्रिया को लेकर स्थानीय युवाओं ने खोला मोर्चा   बालोद जिले के स्थानीय बेरोजगार युवाओं की भर्ती लेने के बजाए दूसरे जिले फर्जी नम्बर बढ़ाये युवाओं को मौका   युवाओं ने जनदर्शन में कलेक्टर से की थी शिकायत उसके बाद भी बिना समाधान के निकाली गई सत्यापन सूची

 

(कही ये विगत वर्षों पहले घटित पोरा बाई जैसे तो नही 99.75% )

जिले के राजस्व कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी भर्ती प्रक्रिया को लेकर स्थानीय युवाओं ने खोला मोर्चा

 बालोद जिले के स्थानीय बेरोजगार युवाओं की भर्ती लेने के बजाए दूसरे जिले फर्जी नम्बर बढ़ाये युवाओं को मौका

 युवाओं ने जनदर्शन में कलेक्टर से की थी शिकायत उसके बाद भी बिना समाधान के निकाली गई सत्यापन सूची

 बालोद।:- जिले के राजस्व कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों में हुई भर्ती प्रक्रिया में जिले के बेरोजगार युवाओं ने आपत्ति जताई है।

   युवाओं ने पांचवी अंकसूची में फर्जी तरीके से प्रतिशत बढाकर बालोद जिले के स्थानीय बेरोजगार युवाओं की भर्ती लेने के बजाए दूसरे जिले बलौदाबाजार और जांजगीर चांपा जिले के लोगों की भर्ती करने का भी आरोप बेरोजगार युवाओं ने लगाया है।

  मंगलवार को दर्जन भर से अधिक युवाओं ने कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

 युवाओं ने बताया कि वर्तमान में जिला कार्यालय राजस्व विभाग में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किया गया था। उक्त भर्ती प्रकिया पर हम नियमित अध्ययनरत बालोद जिला के निवासी अभ्यर्थियों को आपत्ति है।

  शिकायत करने पहुंचे बेरोजगार युवाओं का कहना है कि बलौदाबाजार, जांजगीर चांपा जिलों के ही अभ्यर्थियों का इतना प्रतिशत कहां से आता है।

  बाकी जिलों के अभ्यर्थियों का इतना प्रतिशत क्यों नहीं आता है। क्या बलौदाबाजार, जांजगीर चांपा के जिलें में ही योग्य व होशियार अभ्यर्थी हैं और बालोद जिले में नहीं है।

  चतुर्थ श्रेणी पद को मतों में कक्षाको अंकों के आधार पर सती को जाते है लेकिन हम नियमित रूप से पढ़े-लिखे अनायिकानामधमपद पर नहीं आ पाल क्योंकि सिर्फ बलोचाचाजार तथा जांजगीर चांपा के अभ्यर्थी जिनके द्वारा समतुल्यत माध्यम परीक्षा के द्वारा पच्ची के अंकमुळे का फर्जी अंकप्रतिधाकर विभिन्न जिलों के सीधयों में लाभ लिया जा रहा है।

  इससे हम जैसे अभ्यर्थियों को कहीं भी उनके रहते सोधों मत का लाभ नहीं मिल पाता और हम नियमित रूप से पढ़- लिख कर आज भी बेरोजगार है।

 युवाओं ने कहा कि हमें परासी की नौकरी भी नहीं मिल पा रही है। युवाओं ने जातो कहा कि पूर्व में भी वर्ष 2014 में बजार तथा जांजगीर के अभ्यर्थियों का नाम आने से जो समय मध्यन परीक्षा के द्वारा पावधी के अंकसूची का फर्जी अधीर उन्हों को पत्र मनकार जिला कार्यालय में लिया गया में में वही हो रहा है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406