माता का स्थान संसार में सबसे अग्रणी एवं महत्वपूर्ण: सांसद श्री नाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का जिला स्तरीय सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
माता का स्थान संसार में सबसे अग्रणी एवं महत्वपूर्ण: सांसद श्री नाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का जिला स्तरीय सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
बालोद, :- 23 नवंबर सांसद भोजराज नाग ने कहा कि माता सृष्टि एवं जगत का आधार है। उन्होंने कहा कि माता का स्थान संसार में सबसे अग्रणी एवं अत्यंत महत्वपूर्ण है।
श्री नाग आज संयुक्त जिला कार्यालय के जनदशर्न कक्ष में आयोजित बालोद जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के जिला स्तरीय सम्मान समारोह के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि हमारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले हमारे देश के भावी भविष्य नन्हें-मुन्हें बच्चों का परवरिश, उनका समुचित देखभाल एवं उन्हें शिक्षित एवं सुसंस्कृत करने का कार्य करती है। इसलिए उनका स्थान जन्म देने वाली माता के समान ही है।
कार्यक्रम में विधायक गुण्डरदेही श्री कुंवर सिंह निषाद, विधायक संजारी बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित श्री केसी पवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं शाॅल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री नाग ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में माता एवं मातृ शक्ति का स्थान सदैव महत्वपूर्ण रहा है।
उन्होंने कहा कि माता परिवार का भरण पोषण करने के अलावा अपने समाजिक एवं अन्य उत्तरदायित्वों का भी पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन करती है। इसलिए माता का स्थान संसार में सर्वोच्च एवं आदरणीय है।
इस अवसर पर जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के विशिष्ठ कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की।
उन्होंने आज आयोजित समारोह में सम्मानित होने के लिए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।
विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने कहा कि हम सभी के लिए गर्व का विषय है हमारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को अपने विशिष्ठ कार्यों की बदौलत आज उन्हें सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा ने जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के द्वारा संपादित की जाने वाली उल्लेखनीय कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुए उनकी प्रशंसा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि हमारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का शासन के विभिन्न योजनाओं को धरातल में क्रियान्यन सुनिश्चित कराने में महत्वपूर्ण योगदान होता है।
उन्होेंने कहा कि हमारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं अपने विभागीय दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ विभिन्न शासकीय योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के कार्य को पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ पूरा करते है। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि उनके इन्हीं महत्वपूर्ण कार्यों के फलस्वरूप आज उन्हें सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने अपने उत्कृष्ट कार्यों के फलस्वरूप आज सम्मानित होने वाले सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन ने किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित थी।
रिपोर्ट खास :-अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :-94255 72406