सांसद भोजराज नाग की अध्यक्षता में ’दिशा’ की बैठक संपन्न जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों को आपसी समन्वय से जनहित में बेहतर कार्य करने की अपील की ’बदलता बालोद’ पुस्तक का किया गया विमोचन
सांसद भोजराज नाग की अध्यक्षता में ’दिशा’ की बैठक संपन्न जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों को आपसी समन्वय से जनहित में बेहतर कार्य करने की अपील की ’बदलता बालोद’ पुस्तक का किया गया विमोचन
बालोद, :- 23 नवंबर 2024 सांसद भोजराज नाग की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष सांसद श्री भोजराज नाग ने जिले में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों को आपसी समन्वय एवं सहभागिता से जनहित में बेहतर कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा। जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को इसका समुचित लाभ मिल सके।
इसके अलावा उन्होंने शासकीय कार्यों में गुणवत्ता को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए जिले में संचालित सभी कार्यों में शतप्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा बालोद जिले के विकास कार्यों को प्रदर्शित करने वाले पुस्तक प्रगति के मार्ग पर ’बदलता बालोद’ पुस्तक का विमोचन किया। बैठक में गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद, संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, वनमण्डलाधिकारी श्री बीएस सरोटे, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, केसी पवार, नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सांसद श्री नाग ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा आम जनता के कल्याण हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।
उन्होंने जिले के अधिकारियों को आम जनता को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर दिलाने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में सांसद श्री नाग ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य, मनरेगा के आधारभूत जानकारी एवं जिले के प्रस्तावित लक्ष्य एवं उपलब्धि की जानकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भधारण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री महतारी वंदन योजना आदि के कार्यों की समीक्षा की।
इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के चिकित्सालयों एवं पोषण पुनर्वास केन्द्रों की स्थिति तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों के अंतर्गत जिले में नल जल योजना के कार्यों की प्रगति एवं वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।
श्री नाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियंता को जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सांसद श्री नाग ने शिक्षा विभाग, कौशल विकास, राष्ट्रीय राजमार्ग, आदिवासी विकास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला योजना एवं सांख्यिकी, खेल, श्रम एवं लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कर आम जनता को उनका समुचित लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक गुण्डरदेही श्री कुंवर सिंह निषाद ने सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को जिले में शासन के योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग करने को कहा।
विधायक संजारी बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा ने आशा व्यक्त किया कि आज की बैठक के माध्यम से जिले में संचालित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं पूरा करने में गति मिलेगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा ने भी जिले में शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करने हेतु आवश्यक सुझाव दिए।
कलेक्टर चन्द्रवाल ने बैठक में उपस्थित सभी अतिथियों को उनके बहुमूल्य उपस्थिति के धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इस बैठक में जन प्रतिनिधियों से मिले महत्वपूर्ण सुझाव के अनुरूप जिले में शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का निर्धारित समायावधि में सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में विभाग प्रमुखों के द्वारा अपने-अपने विभागों के कार्यों की प्रगति, संचालित योजनाओं, निर्धारित लक्ष्य एवं उपलब्धि की जानकारी दी गई।
रिपोर्ट खास :-अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :-94255 72406