रिटायर्ड सेना के जवान ,डौंडीलोहारा क्षेत्र के युवाओं को सेना भर्ती हेतु देंगे प्रशिक्षण ब्लाक के ग्राम रानाखुज्जी में खुला कोचिंग सेंटर सेना में भर्ती हेतु युवा लेंगे प्रशिक्षण
रिटायर्ड सेना के जवान ,डौंडीलोहारा क्षेत्र के युवाओं को सेना भर्ती हेतु देंगे प्रशिक्षण
ब्लाक के ग्राम रानाखुज्जी में खुला कोचिंग सेंटर सेना में भर्ती हेतु युवा लेंगे प्रशिक्षण
डौंडी लोहारा :-डोंडी लोहारा ब्लॉक के ग्राम राणाखुज्जी में एम एम एम प्रशिक्षण कोचिंग सेंटर का आज शुभारंभ हुआ सेना में 20 वर्षो तक अपनी सेवा देने के बाद सेना से रिटार्यड ग्राम के जवान डोमन साहू व विनोद भुआर्य ने डौंडी लोहारा क्षेत्र के सेना,पुलिस,अग्निवीर में भर्ती होने के लिए इच्छुक युवाओ को प्रशिक्षण देने के लिए आज ग्राम में प्रशिक्षण व कोचिंग सेंटर प्रारंभ किया है।
आज शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि नंदू राम साहू प्रांत सह मंत्री,बलराम गुप्ता जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बालोद,श्रीमती पूर्णिमा साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा,पोषण भुआर्य सरपंच राणाखुज्जी,सेवानिवृत्त शिक्षक खरे के हाथों दिप प्रज्वलित कर माँ भारती के तैलचित्र की पूजाअर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्यअतिथि नंदू राम साहू ने इस अवसर पर कहा कि देश की सुरक्षा माँ भारती की सेवा के लिए क्षेत्र के युवाओं में एक जोश है।
सेना में भर्ती होने के लिये वे हरसम्भव कार्य करते है। मेहनत करते है। इनमें योग्यता भी है।
लेकिन सही मार्गदर्शन के अभाव में कई बार ये सफल नही हो पाते है। लेकिन अब ग्राम व क्षेत्र के युवाओं को सही मार्गदर्शन मिलेगा सही प्रशिक्षण मिलेगा व युवा सेना में जाने भर्ती होने का सही अवसर प्राप्त कर सफलता पाएंगे इसके लिए सेना के जवान डोमन साहू व विनोद भुआर्य का अभिनन्दन करते है।
जिला विहिप अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने कहा कि देशभक्ति व देशसेवा का जो जज्बा क्षेत्र के युवाओं में दिख रहा है। वो उत्साहित करने वाला है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में सभी वर्ग के युवा आज प्राथमिकता के साथ सेना में भर्ती होना चाहते है।
व खूब मेहनत कर रहे है। ग्राम के गौरव सेवानिवृत्त जवान डोमन साहू,विनोद भुआर्य का जो विचार व सेवा की भावना है वो सराहनीय है।
बहुत बढ़िया पहल है। आज इनके द्वारा युवाओ को प्रशिक्षण मिलेगा व युवा प्रशिक्षण बाद सफलता अर्जित कर सेना में भर्ती होंगे देश प्रदेश व गांव का मान बढ़ाएंगे यह हमसभी के लिए गौरव का विषय होगा इस कार्यक्रम में श्रीमती पूर्णिमा साहू ने देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं का मार्गदर्शन दिया सरपंच श्रीमती पोषण तारम ने कहा कि गांव के लिए यह गौरव का विषय है।
कि हमारे गांव के सैनिक आज युवाओ को प्रशिक्षण देंगे व सेना भर्ती हेतु तैयार करेंगे। व सेवानिवृत्त शिक्षक खरे ने भी संबोधित किया प्रशिक्षण देने वाले सेवानिवृत्त जवान डोमन लाल साहू जम्मू कश्मीर,राजस्थान,महाराष्ट्र,अरुणाचल प्रदेश में सेना में सेवा दे चुके है।
वे सेना के आर्टिलरी तोपखाना में कार्यरत रहे है। वही विनोद भुआर्य जम्मू कश्मीर राजस्थान,उड़ीसा व मथुरा उत्तरप्रदेश में एयर डिफेंस आर्टिलरी में सेवा दे चुके है। इन दोनों सेवानिवृत्त जवान पूर्व में भी लगभग 4 हजार युवाओ को प्रशिक्षण दे चुके है।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :- 94255 72406